scriptSDM की कार में जा घुसी बेलगाम दौड़ती THAR, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद | Unrestrained running THAR rams into SDM car horrific accident captured in CCTV | Patrika News
मोरेना

SDM की कार में जा घुसी बेलगाम दौड़ती THAR, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद

Horrific Accident : एक तेज रफ्तार थार वाहन ने धौलपुर एसडीएम की कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एसडीएम सहित उनके छोटे भाई घायल हो गए है।

मोरेनाDec 12, 2024 / 04:43 pm

Faiz

Horrific Accident
Horrific Accident : मध्य प्रदेश के मुरैना से सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां एक तेज रफ्तार थार वाहन ने धौलपुर एसडीएम की कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एसडीएम सहित उनके छोटे भाई घायल हो गए है। वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। यह पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने थार वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एमएम हॉस्पिटल के पास एमएस रोड की है। धौलपुर एसडीएम ने कोतवाली थाने में थार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि थार वाहन की टक्कर से तीन से चार वाहन आपस में भिड़े है, जिससे वह छतिग्रस्त हो गए है। खास बात यह है कि थार वाहन पर आगे करणी सेना प्रदेश प्रभारी की प्लेट लगी हुई थी। वहीं हादसे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सामने आया CCTV

मामले में मुरैना सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि घटना बुधवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे के आसपास की है, जहां धौलपुर एसडीएम की गाड़ी को थार वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है। इसमें वाहन में टूट-फूट हुई है, इस पर मामला दर्ज कर थार वाहन को जब्त कर लिया गया है। वहीं गाड़ी के मालिक को तलब किया गया है।

Hindi News / Morena / SDM की कार में जा घुसी बेलगाम दौड़ती THAR, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो