प्रमुख कलाकार: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे
डायरेक्टर: पुलकित
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स
ड्यूरेशन: 2 घंटे 29 मिनट
कहां देखें: नजदीकी सिनेमाघरों में
फिल्म का टेम्प्लेट सिंपल …
फिल्म मालिक को लेकर बीते लंबे वक्त से खबरों का बाजार गर्म था। फिल्म के गानों को तो पहले ही प्यार मिल रहा था लेकिन क्या ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती है और जवाब है बेशक। फिल्म मालिक में वो सब है जो एक मसाला फिल्म में होना चाहिए। एक्शन, डांस-गाना, इमोशन्स, डायलॉग्स और ग्रिपिंग कहानी। फिल्म का टेम्प्लेट सिंपल है। एक ऐसा शख्स जो अपनी औकात से कुछ बड़ा करना चाहता है और करता है। लेकिन समस्याएं सामने आती हैं और वो उनसे लड़ता है। आखिर में वो जीतता है या नहीं, ये हम नहीं बताएंगे, क्योंकि हम आपका फिल्म देखने का मजा खराब नहीं करना चाहते।
मानुषी छिल्लर-स्वानंद किरकिरे का किरदार धमाकेदार
स्वानंद किरकिरे के खाते में बतौर एक्टर फिल्मों की संख्या चाहें कम ही रही है, लेकिन जब भी उन्होंने स्क्रीन पर मौजूदगी दर्ज करवाई है। हमेशा अपना लोहा मनवाया है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। वहीं मानुषी छिल्लर कैरेक्टर में जम रही हैं। इसके अलावा कॉप के रोल में प्रोसेनजीत चटर्जी जच रहे हैं। वहीं सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी सटीक दिख रहे हैं। इन सभी के अलावा बात राजकुमार राव की करें तो उनका स्वैग देखते ही बनता है। पूरी फिल्म में हर फ्रेम में वो खरे उतरे हैं। हमारी तरफ से इस फिल्म को 3.5 स्टार्स लेकर जाती है। फिर चाहें एक्साइटमेंट हो, लव हो, हंसना हो या फिर थोड़ी सी मायूसी। फिल्म का तकनीकि पहलू भी हल्का नहीं है और पूरे वजन के साथ दिखता है। इस फिल्म को लेकर कहा जा सकता है कि पुलकित ने बतौर डायरेक्टर सीटी मार काम किया है।