scriptShefali Jariwala ने किसे बताई अपनी आखिरी इच्छा? सपने में आकर बोली- ये मैसेज पराग तक… | Patrika News
बॉलीवुड

Shefali Jariwala ने किसे बताई अपनी आखिरी इच्छा? सपने में आकर बोली- ये मैसेज पराग तक…

Shefali Jariwala: पराग त्यागी का शेफाली जरीवाला के लिए अलविदा कह जाना बहुत मुश्किल है। क्योंकि पराग ने कहा है कि शेफाली उनके सपने आई और बोली…

मुंबईJul 12, 2025 / 02:55 pm

Shiwani Mishra

Shefali Jariwala ने किसे बताई अपनी आखिरी इच्छा? सपने में आकर बोली- ये मैसेज पराग तक...

(फोटो सोर्स: Shefali Jariwala X)

Shefali Jariwala: टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया था। 42 साल की उम्र में उनका इस तरह दुनिया को अलविदा कह जाना न सिर्फ उनके परिवार और फैंस के लिए, बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ। उनके पति पराग त्यागी आज भी सोशल मीडिया पर शेफाली की यादों को साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में अपनी पत्नी की याद में पौधा लगाते हुए भी देखा गया। लेकिन अब एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि शेफाली जरीवाला उनके सपने में आई थीं और उन्होंने अपनी एक अधूरी इच्छा के बारे में बताया।

Shefali Jariwala ने बताई अपनी आखिरी इच्छा

शेफाली जरीवाला इस वायरल वीडियो में इंफ्लूएंसर कहती हैं कि ‘मैं किसी तरह के व्यूज या फेम के लिए ये वीडियो नहीं बना रही। बस इतना चाहती हूं कि मेरा ये संदेश पराग त्यागी तक पहुंच जाए।’ और उन्होंने आगे बताया कि शेफाली उनके सपने में आई थीं और उन्होंने इच्छा जाहिर की कि वो अपने घर में ‘बप्पा’ यानी भगवान गणेश को लाना चाहती हैं और पूरे विधि-विधान और धूमधाम से उनका स्वागत करना चाहती हैं। इसके साथ ही पराग का कहना है कि ‘ हो सकता है कि शेफाली की मौत के बारे में काफी सोचा हो, इसलिए ये सपना आया हो, लेकिन फिर भी अगर इसमें कोई संदेश तो छिपा है।

शेफाली की आखिरी इच्छा का जिक्र

शेफाली जरीवाला को लोग उनके आइकॉनिक गाने ‘कांटा लगा’ से आज भी याद करते हैं। उन्होंने टीवी और फिल्मों में अपने काम से भी दर्शकों का दिल जीता। उनके अचानक चले जाने के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब जब एक सोशल मीडिया यूजर ने शेफाली की आखिरी इच्छा का जिक्र किया है, तो कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे भावुक पल मान रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक सपना कहकर नज़रअंदाज कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shefali Jariwala ने किसे बताई अपनी आखिरी इच्छा? सपने में आकर बोली- ये मैसेज पराग तक…

ट्रेंडिंग वीडियो