महाराष्ट्र साइबर सेल ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद के मामले में मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है। वह अभी देश से बाहर है। हालांकि महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा। रैना को मंगलवार (18 फरवरी) को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुकी है। समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया कि कॉमेडियन अभी अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे। लेकिन साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 18 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।
वहीं, अश्लील जोक्स को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी इलाहाबादिया और रैना समेत अन्य आरोपियों को समन भेजा है। लेकिन वें अभी तक एनसीडब्ल्यू के सामने भी पेश नहीं हुए। पुलिस ने बताया कि इलाहाबादिया अपने मुंबई स्थित घर पर नहीं है। कुछ दिन पहले असम से आई पुलिस टीम ने पुणे जाकर समय रैना के घर पर नोटिस दिया।
रणवीर इलाहाबादिया ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “मैं और मेरी टीम पुलिस तथा अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है। मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरा बयान असंवेदनशील और अपमानजनक था। यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर करूं और मैं वास्तव में इसके लिए माफी चाहता हूं।”
उन्होंने धमकियों का जिक्र करते हुए कहा, “मैं देख रहा हूं कि लोग मुझे मारने और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए थे। मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है, लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।”
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे। शो में शामिल होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए साइबर पुलिस पहचाने गए अन्य लोगों को भी समन भेजने की तैयारी में है। इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं। वहीं, रणवीर इलाहाबादिया को साइबर सेल पहले ही समन भेज चुकी है।
पुलिस शो में शामिल सभी मेहमानों के एपिसोड वीडियो की जांच कर रही है, जिन मेहमानों ने अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के प्रायोजकों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। यूट्यूब से सभी 18 एपिसोड हटा दिए गए है। इस मामले में प्रतिभागियों को भी आरोपी बनाया जा सकता है। वहीं, दर्शकों को गवाह बनाया जा सकता है।