राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन पर किसानों को एक खास तोहफा की तरह है। कोकाटे ने कहा, “किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ‘कृषि समृद्धि योजना’ का मकसद कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश बढ़ाना, बुनियादी ढांचे को मज़बूत करना, लागत घटाना और उत्पादन क्षमता बढ़ाना है।”
योजना की खास बातें-
– आधुनिक कृषि बुनियादी ढांचे में निवेश – फसल विविधीकरण को बढ़ावा – मूल्य श्रृंखला को मजबूत करना – जलवायु के अनुकूल तकनीकों का विस्तार – मृदा स्वास्थ्य सुधार और जल उपयोग में दक्षता – कटाई के बाद फसलों के मूल्यवर्धन के लिए मदद – तकनीक अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन मंत्री कोकाटे ने कहा कि यह योजना सिर्फ पैदावार बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि किसानों के जीवन में दीर्घकालिक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कृषि केवल आजीविका नहीं, बल्कि समृद्धि का साधन बने। यह योजना महाराष्ट्र में कृषि क्षेत्र को अधिक लचीला, टिकाऊ और लाभदायक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।