scriptकपड़े उतारे, रॉड से पीटा और फिर…. सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या की तस्वीरें देख रो पड़ा भाई | Cloth removed beat with iron rod Santosh Deshmukh brutal murder pic in chargesheet | Patrika News
मुंबई

कपड़े उतारे, रॉड से पीटा और फिर…. सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या की तस्वीरें देख रो पड़ा भाई

Sarpanch Santosh Deshmukh Murder : वीडियो और तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि युवा सरपंच संतोष देशमुख की आरोपियों ने बड़ी बेरहमी से हत्या की। चार्जशीट में इसके सबूत पेश किए गए है।

मुंबईMar 04, 2025 / 02:58 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र को झकझोर देने वाले सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड (Sarpanch Santosh Deshmukh Murder) में सीआईडी ने न्यायालय में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। 27 फरवरी को दाखिल इस चार्जशीट में हत्या की पूरी साजिश, हत्या के समय की भयावह स्थिति और आरोपियों की बर्बरता के सबूत शामिल किए गए हैं। चार्जशीट के मुताबिक, इस निर्मम हत्या का मास्टरमाइंड पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) का करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड (Walmik Karad) है।
सीआईडी ने मामले में आरोपी महेश केदार के फोन से 15 वीडियो और 8 तस्वीरें बरामद की हैं। जिससे मानवता को शर्मसार करने वाला खुलासा हुआ है। इन तस्वीरों और वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि युवा सरपंच देशमुख को बेरहमी से पीटा गया, उनके कपड़े उतारकर क्रूरता की गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने इस क्रूर कृत्य के दौरान हंसते हुए संतोष देशमुख के साथ सेल्फी भी खींची। आरोपियों ने उन्हें लोहे की रॉड, डंडों और लोहे की जंजीरों से पीटा और गाड़ी से बांधकर घसीटा भी। एक तस्वीर में आरोपी उन पर पेशाब करते भी दिख रहें है।

हत्या से पहले की बर्बरता

चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि संतोष देशमुख को इस कदर पीटा गया कि उनके पीठ और शरीर पर गहरे घाव बन गए थे। सीआईडी के मुताबिक, आरोपियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं और इस अमानवीय कृत्य को कैमरे में रिकॉर्ड भी किया।
सीआईडी ने आरोपियों से 5 मोबाइल फोन जब्त किए थे, जिनमें से एक महेश केदार का था। इस फोन को अनलॉक करने पर भयावह वीडियो और तस्वीरें सामने आईं। इतना ही नहीं, सीआईडी को ऑडियो क्लिप्स भी मिली हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि आरोपियों ने यह अपराध बेहद निर्ममता से अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें

संतोष देशमुख हत्याकांड: आखिर चली गई मंत्री धनंजय मुंडे की कुर्सी! CM फडणवीस के दबाव में दिया इस्तीफा

सदमे में देशमुख परिवार

जब सीआईडी की चार्जशीट में शामिल रोंगटे खड़ी कर देने वाली तस्वीरें संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख को दिखाई गईं, तो वे अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा कि “अगर इन आरोपियों को किसी का समर्थन न मिला होता, तो वे इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।” उन्होंने इस पूरे मामले की गहन जांच की मांग की।
उधर, इस हत्याकांड में चौतरफा घिरे फडणवीस सरकार के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस मामले में करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड (Walmik Karad Arrested) व अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद मुंडे को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देने के लिए कहा था। जिसके बाद अजित पवार नीत एनसीपी के कद्दावर नेता मुंडे ने मंगलवार सुबह अपना इस्तीफा सीएम को सौंपा। 22 दिन तक फरार रहने के बाद मुंडे के बिजनेस पार्टनर कराड ने 31 दिसंबर को पुणे में सीआईडी ​​कार्यालय में सरेंडर किया था। इसके बाद से ही मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए मुंडे के इस्तीफे की मांग की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि चार्जशीट में सरपंच की हत्या की भयावह तस्वीरें सामने आने के बाद सीएम फडणवीस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार देर रात एनसीपी प्रमुख अजित पवार तथा मुंडे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद आज सुबह धनंजय मुंडे ने महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को अपहरण कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। वे क्षेत्र में पवन चक्की परियोजना संचालित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले में मकोका के तहत भी केस दर्ज किया गया है और एसआईटी जांच भी चल रही है। इस हत्याकांड में नामजद सात आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी कृष्णा अंधाले अभी फरार है। हालांकि वाल्मीक कराड ने दावा किया कि राजनीतिक बदले के लिए उन्हें फंसाया गया है।
इस हत्याकांड के बाद पूरे महाराष्ट्र में संतोष देशमुख को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन हुए। दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने के लिए अब भी प्रदर्शन हो रहे हैं।

Hindi News / Mumbai / कपड़े उतारे, रॉड से पीटा और फिर…. सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या की तस्वीरें देख रो पड़ा भाई

ट्रेंडिंग वीडियो