हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने इसकी पुष्टि की थी। तटकरे के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पात्र लाडली बहनों को दोनों महीने- फरवरी और मार्च की किश्ते एक साथ दी जाएंगी। यानी लाडली बहनों को एक साथ कुल 3000 रुपये मिलेंगे।
महाराष्ट्र सरकार 1 जुलाई 2025 से लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत गरीब महिलाओं के बैंक खातें में हर महीने 1500 रुपये जमा करती हैं। अब तक जनवरी तक की सात किस्तें लाभार्थी महिलाओं को मिल चुकी हैं। लेकिन तकनीकी समस्या के चलते लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) की फरवरी की आठवीं किस्त नहीं दी गई।
तय समय से पहले खाते में आएगी 9वीं किस्त
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) की लाभार्थी महिलाओं ने तब राहत की सांस ली जब दो दिन पहले मंत्री अदिति तटकरे ने बड़ी खुशखबरी दी। तटकरे ने बताया कि सात मार्च तक फरवरी और मार्च महीने की कुल 3000 रुपये की राशि पात्र लाडली बहनों के खातों में जमा कर दी जाएगी।
महिला दिवस का तोहफा
मंत्री अदिति तटकरे ने ट्वीट कर कहा, “लाडली बहनों को महिला दिवस का तोहफा! महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को फरवरी और मार्च माह का लाभ दिया जाएगा। 7 मार्च तक सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में दो माह की सम्मान निधि 3000 रूपये जमा कर दी जायेगी!”
2100 रुपये के लिए करना होगा इंतजार?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति के नेताओं ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। चूंकि राज्य में महायुति सरकार दोबारा सत्ता में आ चुकी है, इसलिए लाभार्थी महिलाएं 2100 रुपये मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहीं है। महाराष्ट्र के मौजूदा बजट सत्र में इस पर बड़ी घोषणा होने की संभावना है। लेकिन महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे के सदन में दिए जवाब से लाडली बहनों को बड़ी निराशा हुई है।
शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक अनिल परब के सवाल पर अदिति तटकरे ने कहा, राज्य के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री की ओर से 2100 रुपये किस्त कब से दी जाएगी इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जब सरकार किसी योजना की घोषणा करती है तो वह पांच वर्षों के लिए होती है। बजट में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल 2100 रुपये की कोई घोषणा नहीं की गई है।