scriptहाथ में सुई-धागा, सिलाई मशीन पर काम… धारावी में चमड़ा श्रमिकों से मिले राहुल गांधी | Rahul Gandhi met leather laborers during his Dharavi visit watch pics | Patrika News
मुंबई

हाथ में सुई-धागा, सिलाई मशीन पर काम… धारावी में चमड़ा श्रमिकों से मिले राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Dharavi Mumbai : राहुल गांधी आज रात मुंबई में ही रुकेंगे और शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

मुंबईMar 06, 2025 / 10:05 pm

Dinesh Dubey

Rahul Gandhi Dharavi Mumbai
Rahul Gandhi in Chamar Studio : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मुंबई के धारावी (Dharavi) का दौरा किया और वहां के चमड़ा उद्योग से जुड़े श्रमिकों और उद्यमियों से मुलाकात की। इस दौरे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धारावी के चमड़ा उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की समस्याओं और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धारावी की जिन चमड़ा विनिर्माण इकाइयों का दौरा किया, उनमें सुधीर राजभर (Sudheer Rajbhar) द्वारा स्थापित ‘चमार स्टूडियो’ (Chamar Studio) भी था। धारावी को दुनिया के सबसे बड़े चमड़ा उद्योग केंद्रों में गिना जाता है, जहां 20,000 से अधिक विनिर्माण इकाइयां हैं और करीब एक लाख लोग काम करते हैं।
Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने कहा, “चमार स्टूडियो की सफलता यह दिखाती है कि पारंपरिक कारीगरी और आधुनिक उद्यमशीलता मिलकर कैसे काम कर सकते हैं, जिससे कुशल कारीगरों को उनकी मेहनत का सही लाभ मिल सके। धारावी में सुधीर और उनकी टीम के साथ आज काम करते हुए, मैंने समावेशी उत्पादन नेटवर्क की अहमियत पर जोर दिया, जो विभिन्न क्षेत्रों में कुशल श्रमिकों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने लोकसभा में इस बात पर जोर दिया है कि एक समृद्ध भारत का निर्माण उत्पादन और भागीदारी के जरिए ही संभव है। चमार स्टूडियो की सफलता दर्शाती है कि यह मॉडल काम करता है। मुझे उम्मीद है कि हम इस तरह का मॉडल पूरे भारत में लागू कर सकते हैं।”
Rahul Gandhi
यह भी पढ़ें

Maharashtra: भैयाजी जोशी पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हो, RSS नेता ने दी सफाई

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार रात मुंबई में ही रुकेंगे और शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। हालांकि उनकी मुंबई में कांग्रेस नेताओं के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं है।

Hindi News / Mumbai / हाथ में सुई-धागा, सिलाई मशीन पर काम… धारावी में चमड़ा श्रमिकों से मिले राहुल गांधी

ट्रेंडिंग वीडियो