नशे के लिए होता है इस्तेमाल
कोडीन फॉस्फेट मिलाकर तैयार किया गया यह कफ सिरप डॉक्टर की अनुमति के बिना बेचना प्रतिबंधित है, क्योंकि यह एक ओपिओइड ड्रग है, जिससे लत लगने का खतरा अधिक होता है। इसका उपयोग डॉक्टरों की सलाह के बिना करना खतरनाक साबित हो सकता है। मालवणी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मलाड पश्चिम के एमवी देसाई ग्राउंड के पास दो लोग भारी मात्रा में कोडीन सिरप की खेप के साथ मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया। उनके पास से बोरियों में बोतलें बरामद कि गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
दोनों आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि कहीं यह गिरोह मुंबई के भीतर या बाहर किसी बड़े मादक पदार्थ सिंडिकेट से जुड़ा हुआ तो नहीं है।
फ्लैट से 2.12 करोड़ का एमडी ड्रग्स बरामद
पिछले हफ्ते ही ठाणे जिले के डोंबिवली में पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर 2.12 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की और एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि खोंनी गांव स्थित फ्लैट में 26 जून की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान 21 वर्षीय युवती को मौके से पकड़ा गया, जबकि उसके दो पुरुष साथी फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपी एक संगठित ड्रग नेटवर्क का हिस्सा बताये जा रहे हैं। युवती स्थानीय स्तर पर वितरण का काम देखती थी, जबकि पुरुष आरोपी आपूर्ति और स्टोरेज संभालते थे। पुलिस ने 1.93 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की है। एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिरोह के बड़े सिंडिकेट से जुड़े होने की भी जांच जारी है।