scriptMaharashtra: ठीक से काम नहीं किया तो…. CM फडणवीस की नवनिर्वाचित मंत्रियों को दो टूक | Devendra Fadnavis big message to newly elected Maharashtra ministers | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: ठीक से काम नहीं किया तो…. CM फडणवीस की नवनिर्वाचित मंत्रियों को दो टूक

Devendra Fadnavis Cabinet : महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार को मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में हुआ। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 33 कैबिनेट मंत्रियों और छह राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुंबईDec 16, 2024 / 06:46 pm

Dinesh Dubey

Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis

Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में रविवार को देवेंद्र फडणवीस सरकार में 39 नये मंत्रियों ने शपथ ली। जिसमें 33 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्यमंत्री शामिल थे। हालांकि अभी तक मंत्रियों के पोर्टफोलियो का आवंटन नहीं हुआ है। इस पर सीएम फडणवीस ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में पोर्टफोलियो की घोषणा की जाएगी।
नागपुर में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद सीएम फडणवीस ने दोनों उप-मुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार की उपस्थितीत में नवनिर्वाचित मंत्रियों के साथ बैठक की। इसके बाद फडणवीस ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने उन्होंने कहा, “हम सभी मंत्रियों का प्रदर्शन ऑडिट करेंगे और ऑडिट में अगर यह पाया गया कि मंत्री सही काम नहीं कर रहे हैं, तो उस मंत्री पर पुनर्विचार किया जाएगा।”  
फडणवीस ने कहा, “39 नेताओं ने शपथ ली है, इनमें 6 राज्य मंत्री हैं। दो दिन में साफ हो जाएगा कि किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा। इस सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इस सत्र में 20 विधेयक आएंगे…”
यह भी पढ़ें

Maharashtra: सुधीर मुनगंटीवार, छगन भुजबल समेत इन दिग्गजों को नहीं मिली फडणवीस कैबिनेट में जगह, ये 4 महिलाएं बनीं मंत्री

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस नीत महायुति सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में रविवार को महायुति के सहयोगी दलों के कुल 39 विधायकों ने शपथ ली थी, जिनमें 16 नए चेहरे शामिल हैं। दस पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई।
सहयोगी दलों में सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण बीजेपी को 19 मंत्री पद मिले जबकि शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की एनसीपी को नौ मंत्री पद मिले। हालांकि कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से कई बड़े नेता नाराज हो गए। सूत्रों का कहना है कि मंत्री नहीं बनाये जाने से छगन भुजबल, सुधीर मुनगंटीवार, नरेंद्र भोंडेकर, प्रकाश सुर्वे, विजय शिवतारे, राजेंद्र गावित, रवि राणा, दीपक केसरकर नाराज हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: ठीक से काम नहीं किया तो…. CM फडणवीस की नवनिर्वाचित मंत्रियों को दो टूक

ट्रेंडिंग वीडियो