पटना DM ने कही ये बात
पटना DM ने कहा, ’13 दिसंबर को उपद्रवियों के एक समूह ने पटना में बापू परीक्षा परिसर पर धावा बोल दिया और BPSC परीक्षा रद्द करने का प्रयास किया। प्रयास को विफल कर दिया गया, 2 FIR दर्ज की गईं। उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं।’
BPSC चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने दी ये जानकारी
BPSC चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। रद्द परीक्षा के बावजूद, सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने बताया कि तकनीकी टीम ने हंगामा करने और अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर ली है। बुकलेट और अटेंडेंस शीट लूटने और फाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की नई तिथि को लेकर भी आयोग ने बयान दिया। रद्द हुई परीक्षा की नई डेट जल्द ही BPSC की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी। दोबारा परीक्षा लेकर भी एक साथ ही परिणाम जारी किया जाएगा।