मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद ट्रक रॉंग साइड में चला गया और सामने से आ रहे मिनी बस से टकरा गया। इस टक्कर के कारण मिनी बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार दयानंद भोसले, मिनी बस ड्राइवर लक्ष्मण पवार और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की शिकार मिनी बस श्रद्धालुओं को लेकर दर्शन के लिए पंढरपुर और तुलजापुर भवानी देवी ले जा रही थी। इस हादसे में 15 लोग घायल हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और पलटी हुई मिनी बस को क्रेन की मदद से हटाया गया। कुछ देर तक हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने ट्रक के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।