scriptहिंदी विवाद में ‘हिंदुत्व’ की एंट्री, ठाकरे भाईयों पर भड़के मंत्री, कहा- दम है तो मुस्लिम इलाके में जाकर मराठी बुलवाओ | Entry of Hindutva in Hindi Marathi controversy in Maharasshtra politics | Patrika News
मुंबई

हिंदी विवाद में ‘हिंदुत्व’ की एंट्री, ठाकरे भाईयों पर भड़के मंत्री, कहा- दम है तो मुस्लिम इलाके में जाकर मराठी बुलवाओ

Hindi Marathi Row: दुकानदार को केवल मराठी में बात न करने पर पीटे जाने का वीडियो वायरल होने पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि एक गरीब हिंदू को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने मराठी में बात नहीं की। अगर हिम्मत है तो मुस्लिम बहुल इलाकों में जाओ और कहो कि मराठी में बोलो… वहां किसी को मारने की हिम्मत नहीं होगी।

मुंबईJul 04, 2025 / 03:42 pm

Dinesh Dubey

Uddhav Thackeray Raj Thackeray together

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी भाषा का विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में देवेंद्र फडणवीस सरकार की तरफ से हिंदी से संबंधित थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को वापस ले लिया गया है। जिसके बाद विपक्ष 5 जुलाई को मुंबई में ‘विजय उत्सव’ मनाने वाला है। इस बीच मुंबई के करीब मीरा-भायंदर शहर में मराठी न बोलने पर एक मारवाड़ी जैन समुदाय के दुकानदार से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद व्यापारियों ने गुरुवार को मीरा-भायंदर बंद रखा और विरोध मार्च निकाला। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) के पूर्व सांसद राजन विचारे के समर्थक ठाणे स्टेशन पर दुकान चलाने वाले गैर-मराठी शख्स को थप्पड़ मारते दिख रहे है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकरे भाईयों की कड़ी आलोचना की है। बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि इस घटना पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो मुंबई के नल बाजार, मोहम्मद अली रोड या मालवणी जैसे इलाकों में जाकर मुसलमानों को कहें कि मराठी बोलो। क्या वहां भी ऐसी हिम्मत दिखाते हो? आमिर खान और जावेद अख्तर क्या मराठी में बोलते हैं? वहां कोई कुछ नहीं कहता।”

‘गरीब हिंदू को क्यों पीटा गया?’

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, “एक हिंदू को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने मराठी में बात नहीं की। अगर हिम्मत है तो जाओ नल बाजार, मोहम्मद अली रोड पर… और वहां लोगों से कहो कि मराठी में बोलो… उनमें वहां जाकर टोपी पहनने वालों को मारने की हिम्मत नहीं है। क्या जावेद अख्तर और आमिर खान मराठी में बात करते हैं? फिर एक गरीब हिंदू को क्यों पीटा गया?” उन्होंने कहा, “गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलते हैं तो उन्हें मारा जाता है। जो भी हिंदुओं पर दादागिरी करेगा, उस पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सरकार अब अपनी तीसरी आंख खोलेगी।”

मनसे ने किया पलटवार

मनसे मुंबई प्रमुख संदीप देशपांडे ने भाजपा विधायक नितेश राणे पर पलटवार किया है। देशपांडे ने कहा कि जो बीजेपी नेता मराठी का ठीक से उच्चारण नहीं कर सकते, वे ही मीरा-भायंदर में मोर्चा निकालने के लिए दूसरों को उकसा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब रजा अकादमी के मोर्चे में महिला पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था, तब मनसे ही एकमात्र पार्टी थी जिसने मोर्चा निकाला था। उस समय सारे भाजपा वाले चुपचाप बैठे थे। तब मनसे ने रजा अकादमी वालों से टक्कर ली थी। इसलिए जो लोग लाठी चलाते हैं, वे हमें तलवार चलाना न सिखाएं।

Hindi News / Mumbai / हिंदी विवाद में ‘हिंदुत्व’ की एंट्री, ठाकरे भाईयों पर भड़के मंत्री, कहा- दम है तो मुस्लिम इलाके में जाकर मराठी बुलवाओ

ट्रेंडिंग वीडियो