कैसे हुई वारदात?
पुलिस के अनुसार, यह खौफनाक घटना बुधवार रात करीब 7:30 बजे कोंढवा इलाके (Kondhwa) में स्थित एक पॉश आवासीय सोसायटी में हुई। पीड़िता उस वक्त अपने फ्लैट पर अकेली थी, उसका भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था। तभी आरोपी कूरियर बॉय एक बैंक लिफाफा लेकर युवती के फ्लैट पर पहुंचा। दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने के बहाने उसने युवती से पेन मांगा। जैसे ही युवती पीछे मुड़ी, आरोपी फ्लैट के अंदर घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। डीसीपी (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने बताया कि युवती को इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक कुछ भी याद नहीं रहा। उसे रात करीब 8:30 बजे होश आया, जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पीड़ित युवती के फोन में एक सेल्फी मिली है। हम उसका विश्लेषण कर रहे हैं।
धमकी देने के लिए ली सेल्फी
पुलिस को शक है कि आरोपी ने युवती को बेहोश करने के लिए किसी रासायनिक स्प्रे का इस्तेमाल किया है। इसके लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और जांच जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल फोन से सेल्फी भी खींची और धमकी भरा मैसेज लिखा कि यदि उसने किसी को घटना के बारे में बताया, तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
तलाश में जुटी 10 पुलिस की टीमें
डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 64, 77 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कुल 10 टीमें गठित की गई हैं। जिसमें 5 क्राइम ब्रांच की टीमें भी शामिल है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा कैद हुआ है और उसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती है। यह वारदात न केवल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे अपराधी कोई न कोई वजह बताकर आसानी से रिहायशी इमारतों में दाखिल हो जाते हैं।