कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, उमरगा (Osmanabad) की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने लातूर की ओर जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। हादसे में बाइक सवार समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ितों को उमरगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान दिगंबर कांबले (उमरगा), दीपक गणू रामपूरे (औसा) और आकाश सूर्यकांत रामपूरे (औसा) के तौर पर हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार और टेंपो सवार दो लोगों की मौत हुई है। इस दुर्घटना के कारण लातूर-उमरगा रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। फिलहाल हाईवे पर रुकी हुई ट्रैफिक को सुचारु किया गया है। वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
नागपुर में 2 की मौत
वहीं, नागपुर शहर में एक तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला और एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। पीड़ित प्रभाबाई धनवटे (50) और हर्ष तुरकर (10) एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कलमेश्वर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात न्यू काटोल नाका के पास यह दुर्घटना हुई। पिकअप ने बाइक को टक्कर मारने से पहले एक स्कूटर को भी टक्कर मारी थी। आरोपी चालक का नाम नवीन पांसे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।