scriptरणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज, CM बोले- शो में भद्दी बातें कही गईं | India's Got Latent controversy YouTuber Ranveer Allahabadia Apoorva Makhija Samay Raina complaint filed | Patrika News
मुंबई

रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज, CM बोले- शो में भद्दी बातें कही गईं

Ranveer Allahbadia controversy : सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि समाज में कुछ नियम बनाए गए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो कार्रवाई की जानी चाहिए।

मुंबईFeb 10, 2025 / 03:06 pm

Dinesh Dubey

Ranveer Allahabadia Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis on Ranveer Allahabadia Remark: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) को लेकर मचा बवाल बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में शो का नया एपिसोड आया था, जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन यूट्यूबर आशीष चंचलानी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा शामिल हुए थे। इस शो में कथित तौर पर माता-पिता को लेकर भद्दी टिप्पणियां की गई। जिसके खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस बीच, यह मामला मुंबई पुलिस और महिला आयोग तक पहुंच गया है और शिकायत दर्ज कराई गई है।
हाल ही में पीएम मोदी के हाथों से सम्मान पाने वाले यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया के अलावा अपूर्वा मखीजा, समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायत की जांच के बाद मुंबई पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर सकती है। हालांकि, मुंबई पुलिस की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन इंटरनेट की दुनिया के ये जाने-माने चेहरे कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं।
इस पूरे विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है। हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं… हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”
यह भी पढ़ें

यूट्यूबर Ranveer Allahbadia के कमेंट पर हुआ बवाल, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ”ये क्या गंध फैला रखी है”

बता दें कि सामने आए शो के वीडियो में रणवीर इलाहबादिया के साथ शो के स्टेज पर समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा बैठीं दिख रही हैं और वें स्टेज पर खड़े प्रतियोगी से मजाक करते नजर आ रहे हैं। शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स न केवल रणवीर इलाहबादिया की आलोचना बल्कि गंदे जोक्स करने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात करते नजर आए।

Hindi News / Mumbai / रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज, CM बोले- शो में भद्दी बातें कही गईं

ट्रेंडिंग वीडियो