हाल ही में पीएम मोदी के हाथों से सम्मान पाने वाले यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया के अलावा अपूर्वा मखीजा, समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायत की जांच के बाद मुंबई पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर सकती है। हालांकि, मुंबई पुलिस की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन इंटरनेट की दुनिया के ये जाने-माने चेहरे कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं।
इस पूरे विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है। हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं… हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”
बता दें कि सामने आए शो के वीडियो में रणवीर इलाहबादिया के साथ शो के स्टेज पर समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा बैठीं दिख रही हैं और वें स्टेज पर खड़े प्रतियोगी से मजाक करते नजर आ रहे हैं। शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स न केवल रणवीर इलाहबादिया की आलोचना बल्कि गंदे जोक्स करने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात करते नजर आए।