महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 1500 रुपये जमा करती हैं। यह योजना जुलाई 2024 में शुरू हुई थी और अब तक सात किस्तें महिलाओं के खातों में पहुंच चुकी हैं। लेकिन लाडली बहना (लाडकी बहीण योजना) की फरवरी की किस्त अभी तक नहीं आई। इस बीच कई तरह की उड़ी अफवाहों ने लाभार्थी महिलाओं की चिंता बढ़ा दी।
7 मार्च तक 3000 रुपये मिलेंगे
लेकिन मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) की लाभार्थी महिलाओं के लिए राहत की खबर आई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने जानकारी दी है कि 7 मार्च तक फरवरी और मार्च महीने की कुल 3000 रुपये की राशि पात्र लाडली बहनों के खातों में जमा की जाएगी। यानी महिला दिवस से पहले लाभार्थी महिलाओं को दो महीनों की सहायता राशि एक साथ मिलेगी, जो इस खास दिन पर किसी डबल गिफ्ट से कम नहीं होगा। महिला दिवस से पहले बड़ा तोहफा
मंत्री अदिति तटकरे ने ट्वीट कर कहा, “लाडली बहनों को महिला दिवस का तोहफा! महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को फरवरी और मार्च माह का लाभ दिया जाएगा। 7 मार्च तक सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में दो माह की सम्मान निधि 3000 रूपये जमा कर दी जायेगी!”
2100 रुपये कब मिलेंगे?
इसके साथ ही, महायुति सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि इस योजना की राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। इसलिए लाडकी बहीण योजना की लाभार्थी महिलाएं 2100 रुपये मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहीं है। फिलहाल, इस पर मौजूदा बजट सत्र में चर्चा होने की संभावना है। वित्त मंत्री अजित पवार 10 मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे और तब लाडली बहनों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। यदि सरकार इस पर फैसला लेती है, तो जल्द ही महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलना शुरू हो सकता है।