मुंबई पुलिस ने विशेष मकोका अदालत में 4590 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है। इसमें 26 गिरफ्तार आरोपियों के नाम शामिल है, जबकि तीन फरार संदिग्धों मोहम्मद यासीन अख्तर (उर्फ सिकंदर), शुभम लोनकर (उर्फ शुब्बू) और अनमोल बिश्नोई (उर्फ भानु) को भी आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के आरोप में बिश्नोई को हिरासत में लिया है और वह फिलहाल उनकी हिरासत में हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला कि गोलीबारी अनमोल बिश्नोई द्वारा कराई गई थी। पुलिस ने आरोपपत्र में कहा है कि गिरोह ने सिद्दीकी को सलमान खान का करीबी होने और अनुज थापन की आत्महत्या का बदला लेने के मकसद से निशाना बनाया।
इसके अलावा, आरोप पत्र में कहा गया है कि आरोपियों ने सिद्दीकी को इसलिए भी टारगेट किया, क्योंकि उन्हें लगा कि सिद्दीकी का संबंध दाऊद इब्राहिम गिरोह से है। हालांकि क्राइम ब्रांच को इस दावे पर कोई सबूत नहीं मिला कि सिद्दीकी की हत्या शहर में स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) परियोजनाओं को लेकर विवाद के कारण की गई थी।
66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा (पूर्व) इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें से दो शूटरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था और मुख्य शूटर मौके से भागने में कामयाब रहा। उसे बाद में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया।
इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम सहित 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 5 गन, 6 मैगजीन और 84 राउंड गोलियों के अलावा 35 मोबाइल फोन भी जब्त किया है।