scriptपाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री की जमीन शत्रु संपत्ति घोषित, क्यों छिड़ा है इस जमीन पर बनी मस्जिद पर बवाल? | Patrika News
मुजफ्फरनगर

पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री की जमीन शत्रु संपत्ति घोषित, क्यों छिड़ा है इस जमीन पर बनी मस्जिद पर बवाल?

मुजफ्फरनगर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री लियाकत अली खां के परिवार से संबंधित लोगों के नाम की भूमि अब शत्रु संपत्ति घोषित हो गई है। शत्रु संपत्ति विभाग की ओर से जिला प्रशासन को लेटर भेज दिया गया है। इसमें डीएम को इस संपत्ति का नियंत्रण व प्रबंधन अपने हाथ में लेने के लिए निर्देश दिया गया है।

मुजफ्फरनगरDec 08, 2024 / 03:56 pm

Prateek Pandey

PM Liyakat Ali Khan
मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के सामने पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खां के परिवार से संबंधित 0.082 हेक्टेयर जमीन है। अब इसे शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन को शत्रु संपत्ति विभाग से निर्देश मिला है कि वह इस संपत्ति का नियंत्रण और प्रबंधन अपने हाथ में लें।  
आपको बता दें कि यह भूमि खसरा नंबर 930 पर स्थित है जिसमें मस्जिद के साथ कई दुकानें और होटल बने हुए हैं। इस संपत्ति के अभिलेख नवाब सज्जाद अली खां पुत्र रुस्तम अली खां के नाम पर दर्ज हैं। रुस्तम अली खां के बेटे लियाकत अली खां पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे और उनका परिवार विभाजन के समय पाकिस्तान चला गया था।
यह भी पढ़ें

मीरापुर सीट से MLA मिथलेश पाल की जा सकती है विधायकी? बंधक बनाने से लेकर दंगा भड़काने तक का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

मस्जिद के खिलाफ दाखिल की गई थी याचिका

बंटवारे से पहले लियाकत अली खान और उनके परिवार की उत्तर प्रदेश समेत कई स्थानों पर संपत्तियां थीं। विभाजन के बाद लियाकत अली खान पाकिस्तान चले गए और उनकी प्रॉपर्टी को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया। मुजफ्फरनगर में उनके भाई सज्जाद अली खान की जमीन पर कब्जा कर लियाकत अली खान के नाम पर एक मस्जिद बनाई गई और आसपास दुकानें खोल दी गईं। डेढ़ साल पहले इस मस्जिद के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया कि बिना प्राधिकरण की अनुमति के निर्माण किया गया।
यह भी पढ़ें

खड़ी डंपर में पीछे से घुसी बाइक युवक की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर हुआ फरार

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा ने इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित करने के लिए प्रशासन और उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे थे। जिलाधिकारी के निर्देशन में तीन सदस्यीय कमेटी ने इस संपत्ति की जांच की और इसे शत्रु संपत्ति माना। लखनऊ से शत्रु संपत्ति पर्यवेक्षक प्रशांत सैनी ने निरीक्षण किया और कब्जा धारकों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया।  
अब इस मामले की सुनवाई के बाद पांच दिसंबर को इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया। शत्रु संपत्ति के उप संरक्षक राजेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को पत्र भेजकर संपत्ति पर कब्जा और प्रबंधन का निर्देश दिया।  

Hindi News / Muzaffarnagar / पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री की जमीन शत्रु संपत्ति घोषित, क्यों छिड़ा है इस जमीन पर बनी मस्जिद पर बवाल?

ट्रेंडिंग वीडियो