script“आतंकवाद के खिलाफ लड़े भारत, ट्रंप प्रशासन करेगा हर संभव मदद”, अमेरिकी संसद के स्पीकर का बड़ा बयान | US Parliament Speaker Mike Johnson says Trump administration will give all resources to India to fight terrorism | Patrika News
विदेश

“आतंकवाद के खिलाफ लड़े भारत, ट्रंप प्रशासन करेगा हर संभव मदद”, अमेरिकी संसद के स्पीकर का बड़ा बयान

India’s Fight Against Terrorism: आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी संसद के स्पीकर ने एक बड़ा बयान दिया है। क्या कहा माइक जॉनसन ने? आइए जानते हैं।

भारतMay 06, 2025 / 02:30 pm

Tanay Mishra

India against terrorism

India against terrorism

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत (India) में इस बात की मांग उठाई जा रही है कि पाकिस्तान (Pakistan) से इस हमले का बदला लिया जाए। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग इस आतंकी हमले में घायल हो गए थे। इस वारदात को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था और इसी वजह से ही भारत और पाकिस्तान में तनाव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान में सेना, सरकार और जनता में इस बात का डर है कि भारत की तरफ से कभी भी हमला किया जा सकता है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान में छिपे आतंकी भी डर के साये में जी रहे हैं। इस हमले पर दुनिया के ज़्यादातर देशों ने भारत के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। हालांकि अब तक रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और इज़रायल (Israel) के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benajmin Netanyahu) ही दो ऐसे ग्लोबल लीडर्स हैं जिन्होंने भारत के प्रति इस हमले का जवाब देने के लिए समर्थन जताया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में मामले पर अब अमेरिका (United States Of America) की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है।

संबंधित खबरें

“आतंकवाद के खिलाफ लड़े भारत, ट्रंप प्रशासन करेगा हर संभव मदद”

अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन (Mike Johnson) ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, “भारत को आतंकवाद के खिलाफ खड़े रहना चाहिए और डटकर लड़ना चाहिए। अमेरिका इस मामले में भारत का पूरी तरह से साथ देने के लिए तैयार है। आतंकवाद से जंग में ट्रंप प्रशासन भारत की हर संभव मदद करेगा। हम इसके लिए भारत को हर संभव संसाधन मुहैया कराएगा। भारत एक साथ जो हुआ उसके प्रति हमारी पूरी संवेदना है और हम भारत के साथ खड़े रहेंगे।”


यह भी पढ़ें

सेल्फी का शौक पड़ा महंगा, मगरमच्छ के साथ फोटो लेने गए शख्स के साथ हुआ डरावना हादसा



भारत और अमेरिका के बीच जल्द होगी ट्रेड डील

अमेरिकी संसद के स्पीकर जॉनसन ने यह बयान देश की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की कैपिटल हॉल बिल्डिंग में आयोजित संसदीय ब्रीफिंग के एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन लोकल समयानुसार सोमवार को हुआ। इस दौरान जॉनसन ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर भी बयान देते हुए उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच जल्द ही ट्रेड डील होगी।

यह भी पढ़ें

भारत की पाकिस्तान पर ‘वॉटर स्ट्राइक’, पानी के लिए तरस जाएंगे पाकिस्तानी



#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / World / “आतंकवाद के खिलाफ लड़े भारत, ट्रंप प्रशासन करेगा हर संभव मदद”, अमेरिकी संसद के स्पीकर का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो