मामला 2023 का है। पीड़िता हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा देकर
जयपुर अपनी मां के पास आई थी। उससे स्कूल समय में आरोपी ने बहला-फुसलाकर बलात्कार किया और बाद अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर दो साल तक रेप करता रहा ।
पीड़िता की बहन ने वैशाली नगर पुलिस थाना में पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन मकराना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाई करती थी। इस दौरान अपनी सहपाठी के साथ 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले आरोपी असलम मिरासी से मिली थी।
आरोपी ने पहले उसे बहन बनाया लेकिन 15 दिन बाद अपने दोस्तों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। वह पीड़िता के घर के बाहर चक्कर लगाने लगा और बहला-फुसलाकर पहाड़ों में ले गया जहां उसने गलत कार्य किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और दो वर्षों तक ब्लैकमेल कर बलात्कार करता रहा।
उसने बताया कि आरोपी उसे होटल में भी लेकर गया। लेकिन छात्रा की उम्र कम होने के कारण कमरा नहीं मिला। आरोपी उसे पहाड़ो में ले गया। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। आरोपी ने कहा कि उसकी पुलिस से जान-पहचान और पूर्व में मर्डर केस में जेल भी जाकर आया है। फरवरी 2025 में आरोपी पीड़िता को अजमेर ले गया, जहां अपने परिजनों से मिलवाया और शोषण जारी रखा।
परिवादिया ने बताया कि हाल ही में उसकी बहन 12वीं परीक्षा देकर घर मां के पास आई। घर पर वह गुमसुम रहने लगी। उसके बाद उसने छोटी बहन से पूछा तो उसने सारी बताई। उसके बाद उसने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मकराना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।