scriptनिजी की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ डिजिटल प्रवेशोत्सव | Patrika News
नागौर

निजी की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ डिजिटल प्रवेशोत्सव

शिक्षक कर रहे हाउस होल्ड सर्वे, ऐप के जरिए मिलेगा बच्चों को प्रवेश

नागौरApr 21, 2025 / 08:18 am

shyam choudhary

#Chief Minister Shikshit Rajasthan Abhiyan in Government Schools

शिक्षक घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे करेंगे।

नागौर. सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने नया सत्र शुरू होने से पहले ही कसरत शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें डिजिटल प्रवेशोत्सव के माध्यम से सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन एवं मौजूद बच्चों के ठहरने पर जोर दिया जा रहा है। पहला चरण 15 अप्रेल से 16 मई तक चलाया जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण एक जुलाई से 18 अगस्त तक चलेगा।
संबंधित स्कूल की परिक्षेत्र में उस स्कूल के शिक्षक घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे करेंगे। शिक्षक ऐप के जरिए 3 से 18 साल तक के बच्चों को दाखिला मिलेगा। बताया जा रहा है कि वर्तमान में नागौर जिले में प्राथमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों की संख्या 2998 है, जिनमें ये डिजिटल प्रवेशोत्सव चल रहा है। इन स्कूलों में करीब 3 लाख से ज्यादा बालक-बालिकाएं अध्ययरत हैं।
प्रवेशोत्सव में देरी का पड़ता है प्रभाव
निजी स्कूलों में प्रवेशोत्सव अप्रेल में ही शुरू हो जाता है और पढ़ाई भी जल्द शुरू हो जाती है। जबकि सरकारी स्कूलों में मई तक तो वार्षिक परीक्षाएं होती हैं। नया सत्र जुलाई में शुरू होता है। वहां बच्चों को सुविधाएं भी ज्यादा मिलती हैं। यही वजह है कि लोगों का सरकारी स्कूलों से मोह भंग हो रहा है। जबकि सरकारी स्कूल से जोड़े रखने के लिए प्रत्येक बच्चे पर सरकार कई हजार रुपए खर्च करती है और योजनाएं चलती है।
सर्वे में इन पर रहेगी विशेष नजर
सरकारी स्कूल के दायरे में आने वाले सभी बच्चों को स्कूल से जोडऩे के लिए विभाग ने जोर दिया है। इसमें अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चे, प्रवासी श्रमिकों के बच्चे और बालश्रम से मुक्त करवाए गए बालक-बालिकाओं के साथ ही आंगनबाड़ी से बच्चों को जोड़ा जाएगा। सर्वे के दौरान शिक्षक अपने साथ स्कूल की विविध उपलब्धियों में बोर्ड परीक्षा परिणाम, स्कूल में सुविधाओं और पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों के पम्पलेट्स आदि साथ लेकर जाएंगे। प्रवेशोत्सव एवं हाउस होल्ड सर्वे की साप्ताहिक मॉनिटरिंग होगी। गौरतलब है कि जिले में वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों की संख्या 3.13 लाख है।

Hindi News / Nagaur / निजी की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ डिजिटल प्रवेशोत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो