इन अधिकारियों को किया कमेटी में शामिल पीडब्ल्यूडी एसई डिडेल ने कमेटी में पुलिस उप अधीक्षक ट्रेफिक उम्मेदसिंह को अध्यक्ष, नगर परिषद के एक्सईएन हनुमान कापड़ी, परिवहन निरीक्षक असगर अली खान व पीडब्ल्यूडी के एईएन ओमप्रकाश भाकर को सदस्य नियुक्त किया है।
इन चौराहों का होगा निरीक्षण ट्रैफिक पुलिस तैनात करने व रेड लाइट व्यवस्था के लिए कमेटी को नागौर शहर के कलक्ट्रेट जंक्शन (चौराहा), मूण्डवा जंक्शन, विजय वल्लभ चौक जंक्शन, पुराने पित्ती अस्पताल के सामने का जंक्शन चौराहा, नागौर बायपास (राजपूत कॉलोनी) तिराहा जंक्शन, सरस डेयरी के सामने कॉर्नर तिराहा जंक्शन, सुगन सिंह सर्किल जंक्शन, मानासर जंक्शन, बासनी सर्किल जंक्शन, पीएचईडी चौराहा जंक्शन, पुराने डीडवाना बायपास पर चूंटीसरा रोड जंक्शन आदि का मौका निरीक्षण करके रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
भारी वाहनों की होगी नो एंट्री पीडब्ल्यूडी एसई डिडेल ने एक आदेश और जारी किया है, जिसमें कमेटी के चारों अधिकारियों के साथ नागौर ट्रांसपोर्ट सोसायटी के सचिव बजरंगलाल शर्मा व अध्यक्ष चेतन सांखला को शामिल किया है। यह कमेटी शहर के आबादी क्षेत्र में संभावित दुर्घटनाओं के बचाव के लिए हैवी ट्रैफिक, ट्रकों के आवागमन की रोकथाम करने के लिए ‘नो एंट्री जोन’ घोषित करने के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी।
पत्रिका ने उठाया मुद्दा शहर में बढ़ते यातायात वाहनों को लेकर रेड लाइट व्यवस्था शुरू करने के लिए राजस्थान पत्रिका ने ‘बिना ट्रेफिक लाइट वाला शहर नागौर’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट किया था। इसके साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए समय-समय पर समाचार प्रकाशित किए गए।