Nagaur patrika…आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर म. सा. का जन्म दिवस अवतरण दिवस के रूप में मनाया
-विविध कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति, नित्य सेवा केन्द्र बनाए जाने की हुई घोषणा, इसमें भोजन के साथ ही स्वरोजगार एवं चिकित्सा व्यवस्था संचालित की जाएगी-गायक श्रेयांश सिंघवी के भजनों की प्रस्तुति से बदला माहौलनागौर. गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज की निश्रा में बुधवार को आज संक्राांति महोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही गुरु भक्तों […]


-विविध कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति, नित्य सेवा केन्द्र बनाए जाने की हुई घोषणा, इसमें भोजन के साथ ही स्वरोजगार एवं चिकित्सा व्यवस्था संचालित की जाएगी
-गायक श्रेयांश सिंघवी के भजनों की प्रस्तुति से बदला माहौल
नागौर. गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज की निश्रा में बुधवार को आज संक्राांति महोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही गुरु भक्तों की ओर से आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर म. सा. का 68वां जन्मदिवस भी अवतरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर म. सा. गाजे बाजे के साथ लाभार्थी परिवार मगी देवी, नथमल चौरडिया परिवार एवं सकल संघ के साथ सुराणा की बगीची से बारला मंदिर स्थित आत्म वल्लभ सभागार के प्रांगण में पहुंचे। जहां जयकारों के साथ में देश भर से आए भक्तों ने गुरुदेव की अगवानी की। इस दौरान गायक श्रेयांस सिंघवी ने गुरुदेव के सभा में आगमन के दौरान एक से बढकऱ एक गुरु भक्ति के भजन सुना कर पूरे पंडाल को गुरु भक्ति के रंग में रंग दिया। भजनों की प्रस्तुतियों से मुग्ध हुए पंडाल में बैठे गुरु भक्त थिरकते नजर आए। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदन व आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर म. सा. की ओर से से मंगलाचरण करने के साथ हुई। कार्यक्रम में लुधियाना से प्रवीण एवं भरत ने गुरु भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। नन्ही बालिका जिगिशा भुरट ने नृत्य की प्रस्तुति दी। समणी सुयशनिधि ने जन्म दिन के अवसर पर विशेष रूप से उद्बोधन दिया। साध्वी निधि श्रीजी, साध्वी प्रियंकरा आदि ने गुरु चरणों में विशेष रूप से उद्बोधन दिया। साध्वी पूर्ण प्रज्ञा श्रीजी महाराज साहब की शिष्या ने गुरुदेव के जन्म दिन पर विशेष प्रवचन दिया।
नित्य सेवा केन्द्र बनेगा, जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन
कार्यक्रम में नित्य सेवा केन्द्र बनाए जाने की घोषणा की गई। इसका भवन माही दरवाजा के पास बनाया जाएगा। इसमें जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था, स्वरोजगार एवं चिकित्सा व्यवस्था संचालित रहेगी। इसके लिए भंवरलाल, विमलचंद, पंकज नाहटा परिवार ने भूमि के दान की घोषणा की। तीन मंजिला भवन बनेगा। जिसमें चिकित्सा, स्वरोजगार, एवं भोजनशाला शुरू की जाएगी। इसमें प्रथम तल का लाभ सुरेश, नवीन, कमल ओसवाल परिवार ने लिया। द्वितीय तल का निर्माण का लाभ अर्जुनमल, दिनेश चोरडिया परिवार एवं तृतीय स्थल का लाभ लालचंद, सुशील ललवानी परिवार ने लिया। इसी के साथ आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर म. सा. ने 15 और 16 सितंबर को भी एक आयोजन की घोषणा की। जिसमें नागौर शहर के लिए भी एक बड़ी सौगात देने की घोषणा की जाएगी। चेन्नई से विशेष तौर पर आए प्रमोद चौरडिया ने दर्शन लाभ लिया।
परोपकार की भावना बसी है
कार्यक्रम में प्रवचन करते हुए ज्ञानानंद विजय ने कहा कि आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर का जन्म केवल मात्र जन कल्याण के लिए हुआ है। परोपकार की भावना और करुणा इनके रग -रग में बसी है। गुरुदेव करुणा, निधि और वात्सल्य की मूर्ति है। मुनिराज मोक्ष आनंद विजय ने आचार्य के देश भर में कई जन-कल्याणकारी प्रोजेक्ट के बारे में बताया। इस दौरान गायक श्रेयांस सिंघवी ने गीतकार नरेंद्र पारीक की रचित गुरु भक्ति गीत मुस्काती मूरत मनभावन लगती है, हमको तो सौगात ये पावन लगती है की सराहना करते हुए इस गीत की रचना के लिए विशेष रूप से गीतकार नरेंद्र पारीक को आशीर्वाद दिया। इस दौरान ओ गुरु सा थारों चेलो बनू मैं, मेरे सर पर सदा तेरा हाथ रहे, सारे तीरथ धाम आपके चरणों में, मीठे-मीठे मेरे गुरु मुस्कुराते आदि अनेक भजनों से सभा में मौजूद लोग झूमते नजर आए। परिधि सोनी का बनाया गुरुदेव का हूबहू चित्र आचार्य को भेंट किया गया। इसमें शामिल होने वालों का सचिव स्वदेश बांठिया एवं उपाध्यक्ष मनीष भूरट स्वागत किया गया। इसमें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, सूरत, मुंबई, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर व पाली आदि अनेक जगह से श्रद्धालु पहुंचे थे।
Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर म. सा. का जन्म दिवस अवतरण दिवस के रूप में मनाया