scriptRajasthan: लड़की बन युवतियों से गांठता दोस्ती, सोशल मीडिया पर करता ब्लैकमेल; फिर ऐसे खुला गंदा राज | Sikar Police action Man arrested for blackmailing after befriending on Hello yo app | Patrika News
सीकर

Rajasthan: लड़की बन युवतियों से गांठता दोस्ती, सोशल मीडिया पर करता ब्लैकमेल; फिर ऐसे खुला गंदा राज

Rajasthan News: सीकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर आरोपी शमीम पुत्र मोहम्मद तौफिक (36) निवासी लोसल को गिरफ्तार किया है।

सीकरJul 10, 2025 / 05:48 pm

Nirmal Pareek

Blackmailer arrested in Sikar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: सीकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर आरोपी शमीम पुत्र मोहम्मद तौफिक (36) निवासी लोसल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि वह विभिन्न सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स पर लड़कियों के रूप में आईडी बनाकर युवतियों से दोस्ती करता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था।

संबंधित खबरें

उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक सीकर भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी समीम Hello yo, Miss yo, Instagram, Facebook, IMO, Snapchat, Ludo Talent, India Call, Fast Call जैसे मोबाइल ऐप्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग आईडी बनाता था।
वह इन आईडी पर लड़कियों का भेष बदलकर युवतियों से दोस्ती करता था। दोस्ती के दौरान वह चैट, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लेता था। बाद में इन्हीं रिकॉर्डिंग और युवतियों की तस्वीरों व नंबरों का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपी के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट भी मिली हैं, जिन पर गहन अनुसंधान जारी है।

एक पीड़िता की आपबीती से हुआ खुलासा

बुधवार 9 जुलाई को लोसल पुलिस थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि एक लड़का उसे पिछले दो साल से परेशान कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि वह Hello yo ऐप का इस्तेमाल करती थी, जहां आरोपी शमीम ने खुद को लड़की बताकर उससे दोस्ती की। बाद में उसने उसका फोन नंबर हासिल कर लिया और उसके फोन से तस्वीरें व अन्य नंबर हैक कर लिए। इसके बाद आरोपी ने रोहन नाम से लड़के की आईडी बनाकर बताया कि वह ही लड़की के रूप में उससे बात कर रहा था।
आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो वह उसके घर फोन करके बता देगा कि वह Hello yo ऐप चलाती है और लड़कों को बॉयफ्रेंड बनाती है। डरकर पीड़िता उससे बात करने लगी। बाद में आरोपी ने उसे वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया और मना करने पर उसके पति को फोन कर दिया। जब पीड़िता ने फिर मना किया तो उसने पैसे की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लांबा और उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह और वृताधिकारी धोद सुरेश शर्मा के सुपरविजन और थानाधिकारी लोसल सरदारमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

आरोपी धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार

गठित टीम ने आसूचना संकलन और मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शमीम को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और प्राप्त शिकायतों, गोपनीय जानकारियों और आसूचना के आधार पर शमीम और उससे जुड़े अन्य मनचले व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस सफल अभियान में थानाधिकारी सरदारमल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सीताराम और कांस्टेबल महेश कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Hindi News / Sikar / Rajasthan: लड़की बन युवतियों से गांठता दोस्ती, सोशल मीडिया पर करता ब्लैकमेल; फिर ऐसे खुला गंदा राज

ट्रेंडिंग वीडियो