जलदाय विभाग के अनुसार बंदी के दौरान आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अभियंताओं के साथ हुई बैठक में अधीक्षण अभियंता श्योजीराम वर्मा ने सभी को फील्ड में जाकर जलापूर्ति की स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंदी के दौरान अभियंता रेड अलर्ट मोड पर रहेंगे। अभियंताओं की जिम्मेदारी रहेगी कि बंदी के दौरान खुद ही जलापूर्ति की स्थिति को देखने के लिए मौके पर पहुचेंगे, और ग्रामीणों से बातचीत भी करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से बताई गई समस्याओं का विश्लेषण कर उनका तत्काल समाधान कराने का प्रयास रहना चाहिए।
इनका कहना है…
नहरबंदी तो घोषित हो गई है। अभियंताओं को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। हालांकि बंदी के दौरान जल उपलब्धता पूरी रहेगी। वितरण व्यवस्था बाधित नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा हैण्डपम्पों एवं नलकूपों से भी आपूर्ति होगी। ग्रामीण क्षेत्रो में भी जल संकट नहीं आने दिया जाएगा।
श्योजीराम वर्मा, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग नागौर