चाकू के वार में मुनीम घायल
इसी दौरान दो नकाबपोश युवकों ने दोनों को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। चाकू के वार में मुनीम मुबारक घायल हो गया और नकाबपोश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल रायसिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।आंगन में बिखरा था खून
घर में कमलकांत के हाथ पैर बंध हुए मिले। घर के आंगन पर काफी खून बिखरा हुआ था। मुनीम के हाथ व पैर में चोट लगी हुई थी। घर की अलमारियों से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी गायब थे। पुलिस ने मुनीम मुबारक का प्राथमिक उपचार कराया तथा बाद में संदिग्ध मान उसे थाने ले गई। इस संबंध में सीओ अरविन्द विश्नोई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुबारक से सख्ताई से पूछताछ की, जिसमें उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया।पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
इसके बाद नागौर के एएसपी नेमीचंद खारिया, सीओ अरविन्द विश्नोई ने 15 सदस्यों की तीन टीमों का गठन कर फरार आरोपियों की तलाश में भेजी। हेड कांस्टेबल रायसिंह, रामकल्याण व नरेश ने दर्जनों जगह दबिश दी व 20 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की। मुख्य साजिशकर्ता नावां निवासी मुनीम मुबारक खान (28) पुत्र दौलत उर्फ रमजान खान, कयामुद्दीन उर्फ बबलू (22) पुत्र इस्लामुदीन व डासरोली हाल नावां निवासी लालचंद उर्फ नरेंद्र (22) पुत्र मालाराम रेगर को गिरफ्तार किया।मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
वारदात की सूचना मिलने पर राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे। कमलकांत से जानकारी लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर माल बरामद करने के निर्देश दिए।एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
सीओ विश्नोई ने बुधवार सुबह घर का मौका मुआयना किया। पीड़ित से जानकारी लेकर तुरंत एफएसएल टीम को सूचित किया। जयपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और जमीन पर गिरे खून के सेंपल लिए।वारदात के मुख्य आरोपी मुनीम मुबारक सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात व नगदी को लेकर अनुसंधान जारी है। मुबारक ने महंगे शौक के कारण पिता की ओर से भेजे गए 5 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। पिता ने राशि वापस मांगी तो इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।