नागौर. नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराणी के पास पौने पांच बजे एक बस, ट्रेलर की टक्कर हो गई, हादसे में एक मोटरसाइकिल को भी चपेट में ले लिया, जिस पर एक महिला व एक पुरुष सवार था। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को नागौर के जेएलएन राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां उपचार किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शीलिखमाराम गोदारा ने बताया बाराणी के शिव मंदिर के पास मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे एक बस, एक ट्रेलर व एक मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाने के लिए उसने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जबकि अन्य घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया।
ये हुए घायल हादसे में मोटरसाइकिल सवार बीकानेर के छतरगढ़ निवासी नीतू (40) पत्नी हंसराज व हंसराज (50) घायल हो गए, जिन्हें लिखमाराम गोदारा ने घायलावस्था में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर भेजा गया। इसी प्रकार हादसे में ट्रेलर चालक नोखा क्षेत्र के जेतनगर निवासी फुसाराम (34) पुत्र किशनाराम व साथी सांवतसर निवासी बजरंग बिश्नोई (27) घायल हो गए। बस में सवार सीकर के ढालियावास निवासी महावीर सिंह (43), बीकानेर के स्वरूपदेसर निवासी बीरबल (45) पुत्र प्रेमाराम, बीकानेर के राणी बाजार निवासी चेतना (21), लालगढ़ निवासी जयकिशन (45) व छतरगढ़ निवासी कादू खान (35) घायल हो गए, जिन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News / Nagaur / वीडियो : बाराणी के पास बस-ट्रेलर में टक्कर, कई यात्री घायल