scriptCG Naxal News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रुक-रूककर हो रही फायरिंग | Encounter between police and Naxalites, intermittent firing going on | Patrika News
नारायणपुर

CG Naxal News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रुक-रूककर हो रही फायरिंग

CG Naxal News: सर्चिंग के दौरान अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की दोपहर पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इससे पुलिस एवं नक्सलियों के बीच रुककर फायरिंग हो रही है।

नारायणपुरDec 04, 2024 / 07:06 pm

Love Sonkar

cg naxal news

cg naxal news

CG Naxal News: अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल की सयुंक्त टुकड़ियां सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस सर्चिंग के दौरान अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की दोपहर पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इससे पुलिस एवं नक्सलियों के बीच रुककर फायरिंग हो रही है।
यह भी पढ़ें: Naxal Encounter: तेलंगाना में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, देखें VIDEO

जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ इलाके में शीर्ष नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर नारायणपुर डीआरजी, कोंडागांव डीआरजी एवं बीएसएफ की सयुंक्त टीम अलग-अलग टुकड़ियों में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इसमें जवान सोमवार को जिला मुख्यालय से रवाना हुए थे। इसमे जवान सर्चिंग करते हुए बढ़ रहे थे।
इसी दौरान बुधवार की दोपहर पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसमे करीब 5 घंटे से पुलिस एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ हो रही है। इससे कई नक्सली मारने की आशंका व्यक्त की जा रही है। लेकिन आधिकारिक तौर पर नक्सलियों के मरने की पुष्टि नहीं हो पाई है। एसपी प्रभात कुमार सिर्फ मुठभेड़ होने की पुष्टि कर रहे है।

Hindi News / Narayanpur / CG Naxal News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रुक-रूककर हो रही फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो