पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत स्टूडेंट्स को किया गया सजग
साइबर अपराधों के विरुद्ध पत्रिका रक्षा कवच अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में पत्रिका की टीम अबूझमाड़ के कुरुषनार में संचालित शासकीय हाईस्कूल में पहुंची। (Chhattisgarh News) यहां पर शिक्षक-शिक्षिका सहित छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत स्टूडेंट को सजग किया गया कि यह मोबाइल पर आने वाले लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक न करें।
ठगी के शिकार होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें
सोशल साइट पर आने वाले वीडियो सहित अन्य लिंक से बचकर रहने की सीख दी। सोशल साइट पर कैसे भ्रामक मैसेज और लिंक शेयर हो रहे हैं। जिसे एक क्लिक करने पर आर्थिक और मानसिक रूप से पीड़ित हो सकते हैं। इसलिए ऐसे लिंक से बचें और अगर कही पर ठगी के शिकार हो गए हैं तो तत्काल पुलिस से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दें। इस अवसर पर मन्नू राम करंगा, सुकमन भंडारी, गागरू दुग्गा, उत्तम कुमार निषाद, रामप्रसाद देवांगन, निर्मला पोर्ते एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
दूसरे को करें सजक
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम से खुद बचने के साथ ही दूसरों को भी समझाइए देने की जरूरत है। पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे हैं अभियान की सराहना करते हुए हाईस्कूल के प्राचार्य मन्नुराम करँगा ने कहा कि यह एक सामाजिक जागरूकता का अभियान है। पत्रिका टीम की ओर से किए जा रहे जागरूकता अभियान से लोगों में जागरूकता आने मदद मिलेगी। इस तरह अभियान समय-समय पर निरंतर होते रहना चाहिए। (Chhattisgarh News) इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को
साइबर जागरूकता में परिजनों सहित आस पास के लोगो को जागरुक करने समझाईश दी।