scriptएमपी में शुरू होने जा रहा 800 मीटर लंबा ब्रिज, फोर-लेन हो गया NH-69 | 800 meter long bridge is going to start in MP, NH-69 becomes four-lane | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में शुरू होने जा रहा 800 मीटर लंबा ब्रिज, फोर-लेन हो गया NH-69

mp news: नए ब्रिज से आवागमन इस माह के अंत तक शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक खर्राघाट पर हाईवे-69 को फोरलेन करने के लिए 800 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा नया ब्रिज बनाया गया है।

नर्मदापुरमFeb 09, 2025 / 01:11 pm

Astha Awasthi

800 meter long bridge

800 meter long bridge

mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में खर्राघाट पर नया ब्रिज बनने के बाद पुराना हाईवे -69 फोरलेन बन गया है। खर्राघाट पर बनाए गए नए ब्रिज से सड़क को जोड़ दिया गया है। बुदनी की तरफ भी एप्रोच रोड बनाई जा रही है। ब्रिज से भोपाल तिराहा तक डामर सड़क निर्माण शुरू कर दिया गया है।
नए ब्रिज से आवागमन इस माह के अंत तक शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक खर्राघाट पर हाईवे-69 को फोरलेन करने के लिए 800 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा नया ब्रिज बनाया गया है। इससे भोपाल तिराहा से आने वाली 3 किलोमीटर की नई सड़क को जोड़ने का काम भी पूरा हो गया है। पुराने हाईवे के करीब से बन रही नई सड़क का डामरीकरण करने के लिए मशीनरी लगाई गई है।

डामरीकरण एक माह में हो जाएगा पूरा

सेतु निगम के मुताबिक ब्रिज के ऊपर भी 800 मीटर के प्लेटफॉर्म को आवागमन के लिए तैयार कर दिया है। इस पर वाहनों की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ सुरक्षा दीवार पर काली, सफेद रेडियम पेंट की पट्टी डाली जा रही हैं। जिससे दुर्घटना नहीं हो। सेतु निगम के अनुसार लगभग एक महीने में सड़क का डामरीकरण कर अंतिम फिनिशिंग की जाएगी। इसके बाद ब्रिज आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे लोगों को इस मार्ग से आवागमन की सुविधा मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव


जाम से मिलेगी मुक्ति, यातायात सुगम होगा

हाईवे-16 पर नर्मदापुरम से बुदनी की तरफ हर 24 घंटे में लगभग 10 से 12 हजार छोटे बडे़ वाहन आवागमन करते हैं। हाईवे की संकरी सड़क और खर्राघाट के पुराने ब्रिज पर वाहन चालकों को रोजाना ही जाम का सामना करना पड़ता है। फारेलेन के चालू होते ही हाईवे पर यातायात नियंत्रित होगा।
खर्राघाट पर बने नए ब्रिज से सड़क को जोड़ा जा रहा है। बुदनी की तरफ भी एप्रोच रोड तैयार हो गई है। डामरीकरण पूर्ण होते ही ब्रिज से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। -एआर मोरे, एसडीओ सेतु निगम नर्मदापुरम

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में शुरू होने जा रहा 800 मीटर लंबा ब्रिज, फोर-लेन हो गया NH-69

ट्रेंडिंग वीडियो