scriptरेलवे ने कैंसिल कर दी 6 ट्रेनें, नॉन-इंटरलॉकिंग का चलेगा काम | Railways canceled 6 trains, non-interlocking work will continue | Patrika News
नर्मदापुरम

रेलवे ने कैंसिल कर दी 6 ट्रेनें, नॉन-इंटरलॉकिंग का चलेगा काम

Indian Railways Cancelled Trains: गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस 14-16 फरवरी को, जबकि वापसी में कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 18-19 फरवरी को रद्द रहेगी।

नर्मदापुरमFeb 14, 2025 / 04:58 pm

Astha Awasthi

Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड पर खमम स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस, कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, हिसार-तिरुपति स्पेशल, तिरुपति-हिसार स्पेशल, केएसआर बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस और दानापुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस शामिल हैं।

नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस 14-16 फरवरी को, जबकि वापसी में कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 18-19 फरवरी को रद्द रहेगी। हिसार-तिरुपति स्पेशल (04717) 15 फरवरी को और तिरुपति-हिसार स्पेशल 17 फरवरी को नहीं चलेगी।
इसी तरह केएसआर बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस (06509) 17 फरवरी को और दानापुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस (06510) 12-19 फरवरी को रद्द रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले 139 पर संपर्क कर ट्रेनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट


29 स्टेशनों पर रुकेगी

रेल प्रशासन ने कुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन की शुरुआत की है। काचीगुड़ा से पटना के बीच चलने वाली इस विशेष ट्रेन का परिचालन 22 फरवरी से होगा। गाड़ी संख्या 07103 काचीगुड़ा से 22 फरवरी को शाम 4.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07104 पटना से 24 फरवरी को सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 7.00 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 9 स्लीपर क्लास और 8 एसी थर्ड क्लास के कोच शामिल हैं। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोलारम, मेडचल, निजामाबाद, नांदेड़, अकोला, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी और दानापुर सहित कुल 29 स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Narmadapuram / रेलवे ने कैंसिल कर दी 6 ट्रेनें, नॉन-इंटरलॉकिंग का चलेगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो