scriptएमपी में 1 अप्रेल से ऑनलाइन होंगे ‘सरकारी विभाग’, तैयार हो रहा मास्टर डेटा | Government departments will be online from April 1 in MP, master data is being prepared | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में 1 अप्रेल से ऑनलाइन होंगे ‘सरकारी विभाग’, तैयार हो रहा मास्टर डेटा

Mp news: भेापाल एनआईसी में प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारी व कर्मचारियों को ई डेटा तैयार हो रहा है।

नर्मदापुरमMar 19, 2025 / 03:51 pm

Astha Awasthi

Government departments

Government departments

Mp news: एमपी के नर्मदापुरम जिले में 1 अप्रेल से सरकारी विभागों में ऑनलाइन काम करने का लक्ष्य रखा गया है। ई ऑफिस योजना के तहत सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का डेटा ऑनलाइन होना जरूरी है। भेापाल एनआईसी में प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारी व कर्मचारियों को ई डेटा तैयार हो रहा है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने 31 मार्च की समय सीमा तय की गई है।
इस मास्टर डेटा के बिना ई ऑफिस व्यवस्था लागू होने में परेशानी होगी। साथ ही भोपाल में सभी जिलों का काम होने से मास्टर डेटा तैयार होने में भी समय लग रहा है। जिला प्रशासन ने 20 मार्च से पहले सभी विभागों को अपने कर्मचारियों का मास्टर डेटा तैयार करने के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

मास्टर डेटा में होगा स्टॉफ का पूरा विवरण

इस डाटा में अधिकारी- कर्मचारी की आईडी से लेकर पूरी जानकारी ऑनलाइन प्रोफाइल में शामिल होंगी। संबंधित अधिकारी या कर्मचारी का नाम, मोबाइल नंबर, निवास सहित वर्तमान पदस्थापना, नियुक्ति दिनांक, वर्तमान पद, कार्यकारी पद सहित तमाम जानकारी शामिल हैं। इस मास्टर डेटा के तैयार होने से इसके बाद ही जानकारी स्वत: अपडेट होती रहेगी। यह एक तरह से अधिकारी-कर्मचारियों की ई प्रोफाइल है।
ई ऑफिस शुरू होने से पहले सभी अधिकारी व कर्मचारियों का मास्टर डेटा तैयार होना है। भोपाल एनआईसी में एक टीम प्रदेश के सभी जिलों का काम कर रहे है।- मनीष गौतम, डीआईओ, एनआईसी

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में 1 अप्रेल से ऑनलाइन होंगे ‘सरकारी विभाग’, तैयार हो रहा मास्टर डेटा

ट्रेंडिंग वीडियो