रात 3 बजे आग का तांडव
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास नेहरूगंज क्षेत्र में रहने वाले अजय गंगराडे, अधिवक्ता रवि सावदकर और राजेंद्र राजपूत के कच्चे मकानों में शनिवार-रविवार रात करीब 3 बजे आग लग गई थी। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। तीनों घरों की गृहस्थी का सामान आग में जलकर खाक हो गया है। वहीं घर में सो रहे दिव्यांग राजेन्द्र सिंह राजपूत की जिंदा जलने से मौत हो गई।अभी-अभी होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़ाए
जिंदा जला दिव्यांग, मौत
लोगों ने बताया कि आग की लपटों से उनकी नींद खुली और वे घर से बाहर भागे। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए। इसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई जिसके बाद इटारसी, नर्मदापुरम और आयुध निर्माणी से फायर फिग्रेड मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य व आग बुझाने का काम किया। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि राजेंद्र सिंह राजपूत जिसकी मौत हुई। वह दिव्यांग थे। इसी कारण खुद को बचाने के लिए भाग नहीं सके।