scriptतीन मकानों में लगी आग, घर में सो रहे दिव्यांग की जिंदा जलने से मौत | mp news Fire broke out in 3 houses disabled person died after being burnt alive | Patrika News
नर्मदापुरम

तीन मकानों में लगी आग, घर में सो रहे दिव्यांग की जिंदा जलने से मौत

mp news: रात करीब 3 बजे लगी आग, घर में सो रहे लोगों ने किसी तरह भागकर बचाई जान, दिव्यांग खुद को नहीं बचा पाया…।

नर्मदापुरमApr 01, 2025 / 04:21 pm

Shailendra Sharma

ITARSI
itarsi news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में शनिवार-रविवार की रात आग ने तांडव मचाया और तीन मकानों को जलाकर खाक कर दिया। घटना शहर के नेहरूगंज इलाके की है जहां तीन कच्चे मकानों में आधी रात को अचानक आग लग गई। आग लगते ही चीख पुकार मच गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घरों में मौजूद लोगों ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं एक दिव्यांग खुद को नहीं बचा पाया और जिंदा जल गया। इटारसी, नर्मदापुरम और आयुध निर्माणी के फायर फिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।

रात 3 बजे आग का तांडव

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास नेहरूगंज क्षेत्र में रहने वाले अजय गंगराडे, अधिवक्ता रवि सावदकर और राजेंद्र राजपूत के कच्चे मकानों में शनिवार-रविवार रात करीब 3 बजे आग लग गई थी। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। तीनों घरों की गृहस्थी का सामान आग में जलकर खाक हो गया है। वहीं घर में सो रहे दिव्यांग राजेन्द्र सिंह राजपूत की जिंदा जलने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

अभी-अभी होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़ाए


जिंदा जला दिव्यांग, मौत


लोगों ने बताया कि आग की लपटों से उनकी नींद खुली और वे घर से बाहर भागे। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए। इसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई जिसके बाद इटारसी, नर्मदापुरम और आयुध निर्माणी से फायर फिग्रेड मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य व आग बुझाने का काम किया। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि राजेंद्र सिंह राजपूत जिसकी मौत हुई। वह दिव्यांग थे। इसी कारण खुद को बचाने के लिए भाग नहीं सके।

Hindi News / Narmadapuram / तीन मकानों में लगी आग, घर में सो रहे दिव्यांग की जिंदा जलने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो