scriptसरकारी विभागों की बत्ती गुल! 17 करोड़ का बिल बकाया, बिजली कंपनी ने काटा कनेक्शन | power cut of Government departments who owe electricity bills worth more than Rs 17 crore in narmadapuram | Patrika News
नर्मदापुरम

सरकारी विभागों की बत्ती गुल! 17 करोड़ का बिल बकाया, बिजली कंपनी ने काटा कनेक्शन

power cut of Government departments: मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी ने सरकारी विभागों से बकाया वसूलने की मुहिम शुरू कर दी है। इसी को लेकर उन्होंने विभागों कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है।

नर्मदापुरमMar 28, 2025 / 12:37 pm

Akash Dewani

power cut of Government departments who owe electricity bills worth more than Rs 17 crore in narmadapuram
power cut of Government departments: वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही सभी विभाग वसूली में जुट गए हैं। वहीं, बिजली कंपनी ने जिले के सरकारी विभागों से बकाया वसूलने की मुहिम शुरू कर दी है। नर्मदापुरम जिले में सरकारी विभाग बिजली कंपनी के सबसे बड़े बकायादार साबित हो रहे हैं। जिले के 49 सरकारी विभागों में 5001 कनेक्शन हैं, जिन पर 17 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है।

डिवीजनवार बकाया राशि

नर्मदापुरम डिवीजन में 1559 कनेक्शनों पर 5.60 करोड़ रुपए, इटारसी में 11543 कनेक्शनों पर 25.44 करोड़ रुपए, पिपरिया में 1450 कनेक्शनों पर 5.91 करोड़ रुपए और सोहागपुर में 838 कनेक्शनों पर 2.56 करोड़ रुपए का बकाया है।
यह भी पढ़ें

एमपी में 29-30-31 मार्च की छुट्टी कैंसिल, ये है बड़ा कारण

कनेक्शन काटने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों से बिजली कंपनी ने सरकारी दफ्तरों की बिजली काटने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत जुमेराती स्थित उत्कृष्ट विद्यालय, लोक निर्माण विभाग और आदिवासी विभाग की विभिन्न शाखाओं की बिजली काटी गई है। बिजली कनेक्शन कटने के बाद लोक निर्माण विभाग और आदिवासी विभाग ने तत्काल बिजली का बिल जमा कराकर आपूर्ति बहाल कराई।

वसूली के लिए सख्त कदम

डीजीएम बिजली कंपनी नर्मदापुरम अवधेश त्रिपाठी के अनुसार, नियमित बिल जमा नहीं करने से जिले के सरकारी विभागों में 17 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। बिल जमा कराने के लिए पूर्व में विभागों को नोटिस जारी किए गए थे। अब कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। कनेक्शन काटने के बाद कुछ विभागों ने राशि जमा की है।

इटारसी में वसूली अभियान

इटारसी में बिजली कंपनी ने बकाया वसूली अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को पीपल मोहल्ला स्थित वन परिक्षेत्र कार्यालय की बिजली लाइन काट दी गई। बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र कार्यालय का 19 हजार रुपए का तीन माह का बिल बकाया था। बिजली लाइन कटने के बाद कार्यालय के कर्मचारी इमरजेंसी लाइट में काम करते नजर आए। बुधवार को शहर के सूरजगंज स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय सहित कुछ अन्य स्कूलों की बिजली लाइन भी काट दी गई।
यह भी पढ़ें

अब खाद्य कारोबारी नहीं छुपा सकेंगे टर्नओवर, FSSAI ने बदले नियम

प्रभावित विभागों की सक्रियता

बिजली कनेक्शन कटने के बाद संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया। वन परिक्षेत्र के रेंजर महेंद्र गौर ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय को इस मामले की सूचना दे दी गई है। वहीं, बिजली कंपनी ने सभी विभागों को बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस भी जारी किए हैं।

वसूली अभियान जारी

बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वित्तीय वर्ष के समाप्त होते ही बकाया वसूली अभियान में तेजी लाई जाएगी। जिले में सरकारी विभागों की लापरवाही के चलते बिजली बिल की देनदारी बढ़ती जा रही है। विभागों से बार-बार नोटिस के बावजूद भुगतान न होने पर बिजली काटने का निर्णय लिया गया है।

सरकारी विभागों की लापरवाही

बिजली कंपनी ने बताया कि जिले में सरकारी विभाग बिजली कंपनी के सबसे बड़े बकायादार बने हुए हैं। विभागों द्वारा नियमित बिल भुगतान न करने से वसूली में दिक्कतें आ रही हैं।

Hindi News / Narmadapuram / सरकारी विभागों की बत्ती गुल! 17 करोड़ का बिल बकाया, बिजली कंपनी ने काटा कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो