साइंटिस्ट कुलभूषण सिंह सूर्यवंशी का कहना है कि बैंगलोर से एक सप्ताह के लिए हम 20 स्टूडेंट्स के ग्रुप के साथ पचमढ़ी में रिसर्च के लिए आए थे। डॉक्टर अजीत कुमार सर हमारे ग्रुप को लीड कर रहे थे। अजीत कुमार वाइल्डलाइफ सीनियर साइंटिस्ट थे।
शनिवार को स्टूडेंट्स के साथ वे गिद्धों को देखने के लिए जा रहे थे। जटाशंकर पहाड़ी के आसपास गाड़ी खड़ी करने के बाद हम लोग पैदल चल रहे थे। 5 मिनट बाद डॉक्टर अजीत सर गश खाकर गिर गए। साथी स्टूडेंट्स उन्हें उठाकर तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए। जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया। शनिवार दोपहर में दो साथी उनके शव को निजी वाहन से बैंगलोर ले गए।
बैंगलोर पहुंचा शव
रविवार रात को साइंटिस्ट अजीत कुमार का शव लेकर बैंगलोर पहुंच गए। उन्होंने बताया पचमढ़ी में रिसर्च सेंटर है। जहां हर बार रिसर्च के लिए दल आता है। एमएससी के 20 शोधार्थियों का दल फिलहाल पचमढ़ी में है। हार्ट अटैक से हुई मौत
मामले में पचमढ़ी थाना प्रभारी आरडी झाड़े ने बताया किस, डॉक्टर अजीत कुमार की मौत हार्टअटैक से हुई है।
ये भी पढ़ें: अब ई-चालान, मैरिज ब्यूरो के फर्जी लिंक से साइबर ठगी, सावधान कहीं आपके पास तो नहीं आ रहे ऐसे मैसेज