मौके पर पुलिस की वाहन चेकिंग चल रही थी। ये देखते ही बाइक चला रहा यश घबरा गया और अचानक उसने फोरलेन पर बाइक से यूटर्न ले लिया। इस दौरान पीछे से तेज रतार में आ रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में साक्षी और उसकी मां की मौके पर मौत हो गई, भाई घायल है।
MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें मां-बेटी मौत हो गई और बेटा घायल है।
नर्मदापुरम•May 03, 2025 / 07:54 am•
Himanshu Singh
Hindi News / Narmadapuram / पुलिस की चेकिंग देख घबराया बेटा, यू टर्न लेते ही कार ने उड़ाया, मची चीख पुकार