बिछेगी चौथी रेलवे लाइन
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक के पीछे ग्वालटोली की तरफ से चौथी रेलवे लाइन बिछाना प्रस्तावित है। यह ट्रैक रेलवे के कर्मचारी आवास से निकलकर गुरुकुल की तरफ से खर्राघाट तक जाएगा। दूसरी तरफ आदमगढ़ की पहाड़ी के पीछे रसूलिया रेलवे गेट की तरफ ट्रैक को निकला जाएगा। इसमें प्लेटफार्म क्रमांक दो के पीछे ग्वालटोली की तरफ एक नया प्लेटफॉर्म का निर्माण होगा। इस प्लेटफॉर्म के बीच से चौथी रेलवे लाइन गुजरेगी। बताया जाता है कि डिविजन के इसे बडे़ प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे के अलग-अलग विभागों ने सर्वे कर ट्रैक बिछाने के लिए जमीन और यहां उपलबध संसाधनों का आंकलन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: एमपी में 40 गांवों के किसानों से ली गई जमीन, अब बिछेगी ‘तीसरी रेल लाइन’ अतिक्रमण का भी सर्वे किया जा रहा
रेलवे चौथी लाइन के विस्तार के साथ ही अतिक्रमण का सर्वे भी किया जा रहा है। स्टेशन से लेकर लाइन बिछाने के मार्ग पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। इसके लिए रेलवे की एक अलग टीम कार्य कर रही है।
रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म होने से स्टेशन पर ट्रेन के स्टॉपेज भी बढ़ने से यात्री सुविधा का विस्तार होगा। अभी यहां दो ही प्लेटफॉर्म है। इस कारण लंबी दूरी की जिन ट्रेन के समय में पांच से दस मिनट का अंतर है। वे यहां नहीं रूकती हैं। प्लेटफॉर्म की संया बढ़ने से यहां ट्रेन के स्टॉपेज भी बढ़ेंगे।- नवल अग्रवाल, पीआरओ पश्चिम मध्य रेल भोपाल