जानकारी के मुताबिक पचमढ़ी शहर से महादेव मंदिर तक 11 किलोमीटर का रास्ते में लगभग 5 किलोमीटर सड़क शहर से गुजरता है। शेष हिस्सा एसटीआर के जंगल से गुजरता है। सड़क खराब होने के कारण सैलानियों को आवागमन में परेशानी होती है।
11 किलोमीटर का सड़क़ का निर्माण
लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग का निर्माण करने का प्रयास किया तो इसमें एसटीआर का पेंच फंस गया था। लंबी कार्रवाई करने के बाद अनुमति मिलते ही 18 करोड़ रुपए की लागत से 11 किलोमीटर का सड़क़ का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में शहरी क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क पर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। जंगल से गुजरने वाले मार्ग पर डामर सड़क बनाई जा रही है। ये भी पढ़ें:
आदेश जारी, लंबे समय तक भ्रष्टाचारियों की फाइलें नहीं रोक पाएंगे अफसर 12 करोड़ में बन रही धूपगढ़ की सड़क
पचमढ़ी से धूपगढ़ तक जाने वाले जर्जर मार्ग पर नई सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। विभाग के मुताबिक इस 6 किलोमीटर के मार्ग पर 12 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस पहाड़ी मार्ग पर मोड और पुलिया पर सफारी वाहनों की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट पचमढ़ी की झील का बढ़ाएंगे कैचमेंट एरिया
पचमढ़ी की प्रसिद्ध झील का कैचमेंट एरिया को बढ़ाने के लिए भी योजना तैयार हो गई है। बताया जाता है फरवरी के आखिरी सप्ताह में झील का गहरी करण करने की तैयारी की जा रही है। कुछ जगह काम शुरू कर दिया गया है।
जंगल वाले हिस्से में सड़क निर्माण करेंगे
30 करोड़ की लागत से महादेव और धूपगढ़ की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसमें शहरी क्षेत्र में सीमेंट और जंगल वाले हिस्से में डामर से सड़क निर्माण करेंगे।- कैलाश गुर्धे, उपयंत्री लोक निर्मण विभाग पचमढ़ी