scriptएमपी में ‘स्कूल ड्रेस’ और ‘किताबों’ को लेकर आया नया नियम… | schools will have to inform the education department about changing books and uniforms | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में ‘स्कूल ड्रेस’ और ‘किताबों’ को लेकर आया नया नियम…

Mp news: यदि कोई स्कूल पुस्तकों या स्कूल ड्रेस में बदलाव कर रहा है तो उसे मेले में इस बात की जानकारी देना होगा।

नर्मदापुरमMar 25, 2025 / 04:58 pm

Astha Awasthi

schools

schools

Mp news: एमपी के नर्मदापुरम में प्रशासन 30 व 31 मार्च को नर्मदा कॉलेज में पुस्तक व गणवेश मेला आयोजित करेगा। इस दौरान निजी स्कूल संचालकों को अपने स्कूल में संचालित होने वाली पुस्तकों के साथ ही स्कूल ड्रेस की जानकारी भी पालकों को बताना होगा। साथ ही यदि कोई स्कूल पुस्तकों या स्कूल ड्रेस में बदलाव कर रहा है तो उसे मेले में इस बात की जानकारी देना होगा।
विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पुस्तकों की सूची 26 मार्च तक डीईओ कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। विकासखंड में 100 से ज्यादा निजी स्कूल हैं इनमें से सिर्फ 9 स्कूलों ने ही पुस्तकों की जानकारी बीईओ कार्यालय में दी है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

परिवर्तन की जानकारी देना होगी

पुस्तक और गणवेश मेले के संबंध में सभी स्कूल संचालकों को किसी भी परिवर्तन की जानकारी मेले में सार्वजनिक करना होगी।- एसपीएस बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में ‘स्कूल ड्रेस’ और ‘किताबों’ को लेकर आया नया नियम…

ट्रेंडिंग वीडियो