फाइव स्टार होटलों में होती है सतपुड़ा सागौन की मांग
सतपुड़ा के जंगल की सागौन अपनी बेहतरीन गुणवत्ता और चमक के कारण देशभर में प्रसिद्ध है। दिल्ली, मुंबई समेत कई महानगरों के फाइव स्टार होटलों के फर्नीचर निर्माण में इसका उपयोग किया जाता है। फर्नीचर निर्माता नर्मदापुरम जिले के डिपो से इस लकड़ी की खरीदी करते हैं। 8 हजार घनमीटर लकड़ी होगी तैयार
वन विभाग के अनुसार, इस कटाई से लगभग 8 हजार घनमीटर लकड़ी निकाली जाएगी। विभाग काटे गए पेड़ों को एक स्थान पर एकत्र कर संबंधित क्षेत्र के डिपो तक पहुंचाएगा, जहां लकड़ी की ग्रेडिंग और छंटाई होगी। इसके बाद ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़े
– एमपी में बेखौफ बदमाश : दिग्गज कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, शहर में मचा हड़कंप नई कार्ययोजना के तहत कटाई
मुख्य वन संरक्षक अशोक चौहान ने बताया कि भारत सरकार ने नए वर्किंग प्लान के तहत 52 कूपों की कटाई की अनुमति दी है। इस योजना में जंगल संरक्षण और सुरक्षा की नई व्यवस्थाएं भी बनाई गई हैं। हालांकि, नए वर्किंग प्लान में देरी के कारण अक्टूबर में होने वाली कटाई की अनुमति मार्च में मिली, जिससे नीलामी की प्रक्रिया मई-जून तक संभावित है।
व्यापारियों ने लेना शुरू की जानकारी
सागौन की कटाई शुरू होते ही देशभर के लकड़ी व्यापारियों ने नीलामी प्रक्रिया की जानकारी लेना शुरू कर दिया है। सतपुड़ा की सागौन की मांग हमेशा से अधिक रही है, ऐसे में इस बार भी नीलामी में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा होने की संभावना जताई जा रही है।