scriptसतपुड़ा के जंगल से सागौन कटाई शुरू, देशभर से व्यापारी लेंगे ई-नीलामी में भाग | teak wood Cutting begins in Satpura forest of narmadapuram mp for e-auction | Patrika News
नर्मदापुरम

सतपुड़ा के जंगल से सागौन कटाई शुरू, देशभर से व्यापारी लेंगे ई-नीलामी में भाग

Satpura forest: मध्य प्रदेश के सतपुड़ा जंगल में सागौन के पेड़ों की कटाई प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। भारत सरकार से 52 कूपों की कटाई की अनुमति मिलने के बाद वन विभाग ने पेड़ों की मार्किंग कर कटाई शुरू कर दी है।

नर्मदापुरमMar 10, 2025 / 10:48 am

Akash Dewani

teak wood Cutting begins in Satpura forest of narmadapuram mp for e-auction
Satpura forest: देशभर में मशहूर मध्य प्रदेश के सतपुड़ा के जंगल की सागौन की लकड़ी की कटाई प्रक्रिया नर्मदापुरम में शुरू हो चुकी है। भारत सरकार से 52 कूपों की कटाई की अनुमति मिलने के बाद वन विभाग ने पेड़ों की मार्किंग कर कटाई शुरू कर दी है। इस लकड़ी की ई-नीलामी की जाएगी, जिसमें जयपुर, गुजरात, पंजाब समेत कई राज्यों के व्यापारी भाग लेंगे।

फाइव स्टार होटलों में होती है सतपुड़ा सागौन की मांग

सतपुड़ा के जंगल की सागौन अपनी बेहतरीन गुणवत्ता और चमक के कारण देशभर में प्रसिद्ध है। दिल्ली, मुंबई समेत कई महानगरों के फाइव स्टार होटलों के फर्नीचर निर्माण में इसका उपयोग किया जाता है। फर्नीचर निर्माता नर्मदापुरम जिले के डिपो से इस लकड़ी की खरीदी करते हैं।
यह भी पढ़ें

MP Budget 2025: 478 करोड़ की लागत से बनेंगी 87 नई सड़कें, इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ, PWD ने भेजा प्रस्ताव

8 हजार घनमीटर लकड़ी होगी तैयार

वन विभाग के अनुसार, इस कटाई से लगभग 8 हजार घनमीटर लकड़ी निकाली जाएगी। विभाग काटे गए पेड़ों को एक स्थान पर एकत्र कर संबंधित क्षेत्र के डिपो तक पहुंचाएगा, जहां लकड़ी की ग्रेडिंग और छंटाई होगी। इसके बाद ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़े– एमपी में बेखौफ बदमाश : दिग्गज कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, शहर में मचा हड़कंप

नई कार्ययोजना के तहत कटाई

मुख्य वन संरक्षक अशोक चौहान ने बताया कि भारत सरकार ने नए वर्किंग प्लान के तहत 52 कूपों की कटाई की अनुमति दी है। इस योजना में जंगल संरक्षण और सुरक्षा की नई व्यवस्थाएं भी बनाई गई हैं। हालांकि, नए वर्किंग प्लान में देरी के कारण अक्टूबर में होने वाली कटाई की अनुमति मार्च में मिली, जिससे नीलामी की प्रक्रिया मई-जून तक संभावित है।

व्यापारियों ने लेना शुरू की जानकारी

सागौन की कटाई शुरू होते ही देशभर के लकड़ी व्यापारियों ने नीलामी प्रक्रिया की जानकारी लेना शुरू कर दिया है। सतपुड़ा की सागौन की मांग हमेशा से अधिक रही है, ऐसे में इस बार भी नीलामी में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा होने की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Narmadapuram / सतपुड़ा के जंगल से सागौन कटाई शुरू, देशभर से व्यापारी लेंगे ई-नीलामी में भाग

ट्रेंडिंग वीडियो