scriptसड़क पर भयानक एक्सीडेंट : कार चालक ने युवक को जानबूझकर रौंदा, रौंगटे खड़े कर देगा CCTV | Horrible accident Car driver hit and run man in Sanjay Nagar Gwaltoli narmadapuram see CCTV | Patrika News
नर्मदापुरम

सड़क पर भयानक एक्सीडेंट : कार चालक ने युवक को जानबूझकर रौंदा, रौंगटे खड़े कर देगा CCTV

Horrible accident : तेज रफ्तार कार ने पहले युवक को टक्कर मारी, युवक गिरकर कार के साथ 20 फीट तक घिसटता चला गया। युवक को कुचलते हुआ फरार हुआ कार चालक।

नर्मदापुरमMar 06, 2025 / 03:44 pm

Faiz

Horrible accident
Horrible Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात ये है कि, रफ्तार की चपेट में आकर राज्य में हर थोड़ी देर में एक जान जा रही है। ऐसे ही एक भयानक सड़क हादसे का जुड़ा घटनाक्रम राज्य के नर्मदापुरम जिले से सामने आया है। यहां बुधवार रात को संजय नगर ग्वालटोली में एक तेज रफ्तार कार चालक ने रास्ते से पैदल जा रहे युवक को न सिर्फ जोरदार टक्कर मारी, बल्कि जानबूझकर उसे घसीटते हुए काफी देर तक ले गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
टक्कर लगने से युवक कार के बोनट के ऊपर उछला और कार के सामने जा गिरा। इसपर भी कार चालक ने रुकने के बजाए रफ्तार बढ़ा दी, जिसके चलते चपेट में आया युवक करीब 20 फीट दूर तक घिसटता हुआ चला गया। आखिरकार आगे जाकर युवक कार के पहियों के नीचे आ गया, जिसके बाद भी कार चालक रुकने के बजाए युवक को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। ये पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

हादसे का CCTV आया सामने

हादसे का शिकार हुए युवक का नाम राजा धौलपुरिया बताया जा रहा है, जो सड़क से पैदल गुजर रहा था। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। घटना में घायल हुए राजा को नर्मदापुरम के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे href="https://www.patrika.com/bhopal-news/" target="_blank" rel="noopener">भोपाल रेफर किया गया है। वहीं, घटना स्थल के कुछ दूरी पर जाकर चालक कार खड़ी करके मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस चालक को तलाश करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Narmadapuram / सड़क पर भयानक एक्सीडेंट : कार चालक ने युवक को जानबूझकर रौंदा, रौंगटे खड़े कर देगा CCTV

ट्रेंडिंग वीडियो