scriptमम्मी-पापा गए महाकुंभ, इधर बेटी को रेप कर छत से फेंका, 4 लोगों पर आरोप | mp news Girl Raped thrown from terrace mother father were in mahakumbh | Patrika News
नरसिंहपुर

मम्मी-पापा गए महाकुंभ, इधर बेटी को रेप कर छत से फेंका, 4 लोगों पर आरोप

mp news: परिजन 4 लोगों पर रेप कर छत से फेंकने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पुलिस कह रही पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया बचकर भागते वक्त छत से गिरी..।

नरसिंहपुरFeb 11, 2025 / 04:29 pm

Shailendra Sharma

narsinghpur
mp news: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 19 साल की युवती के साथ रेप कर उसे छत से फेंक दिया गया। परिजन का आरोप है कि 4 दरिंदों ने युवती के साथ रेप किया और फिर उसे छत से धकेल दिया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। वहीं इस घटना में पुलिस अलग ही कहानी बता रही है जो कि परिजन के आरोपों से उलट है।

रेप कर 4 लोगों ने छत से फेंका

घटना नरसिंहपुर जिले के करेली की है जहां रहने वाली 19 साल की युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के दादा-दादी का आरोप है कि बदमाश रात में बेटी को घर से उठाकर ले गए थे और रेप करने के बाद उसे छत से नीचे फें क दिया। बेटी की चीख सुनकर वो बाहर आए तो बेटी अचेत पड़ी थी तब पुलिस को सूचना दी और बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। परिजन ने 4 आरोपियों पर रेप करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें

बहन की शादी में डांस कर रही युवती की थमी सांसें, 1.30 मिनट का VIDEO कर देगा हैरान



मम्मी-पापा गए हैं महाकुंभ

युवती के माता-पिता प्रयागराज महाकुंभ गए हुए हैं और वो घर में दादा-दादी के साथ थी। इधर एएसपी संदीप भूरिया का जो बयान है वो परिजन के आरोपों से अलग है। एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि देर रात 11 से 12 बजे के बीच पड़ोस में रहने वाला युवक घर में घुसा और युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता भागने लगी इसी दौरान उसे चोटें आई हैं। पुलिस एक आरोपी को कस्टडी में लिया है और 3-4 अन्य को भी अभिरक्षा में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें

भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा नया हाई-स्पीड फोरलेन, तैयार हो रहा डीपीआर



युवती के होश में आने पर सामने आएगा सच..

युवती को गंभीर चोटें आई हैं और उसे गंभीर हालत में नरसिंहपुर से जबलपुर रेफर किया गया है। परिजन और पुलिस दोनों की कहानी अलग अलग है ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि कौन सच बोल रहा है? इस सवाल का जवाब युवती के बयान दर्ज होने पर ही मिल पाएगा।

Hindi News / Narsinghpur / मम्मी-पापा गए महाकुंभ, इधर बेटी को रेप कर छत से फेंका, 4 लोगों पर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो