scriptएमपी फिर शर्मसार, किडनैप कर युवक को निर्वस्त्र किया, नाजुक अंगों पर प्लास से पहुंचाई चोट | MP shamed again kidnapped youth stripped naked tortured left in the forest | Patrika News
गुना

एमपी फिर शर्मसार, किडनैप कर युवक को निर्वस्त्र किया, नाजुक अंगों पर प्लास से पहुंचाई चोट

MP Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के गुना जिले में पेशाब कांड के बाद एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना, जान से मारने की धमकी देकर युवक का अपहरण किया, निर्वस्त्र कर ढाई घंटे तक यातना देने का खौफनाक मामला, आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर किया वायरल, युवक को जंगल में छोड़ा

गुनाFeb 11, 2025 / 11:18 am

Sanjana Kumar

MP Kidnapping Case
MP Kidnapping Case: मध्य प्रदेश में रंजिश में युवक का अपहरण कर निर्वस्त्र ढाई घंटे यातना देने का मामला सामने आया है। 20 जनवरी की घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 18 दिन बाद 7 फरवरी को 7 पर केस दर्ज किया। कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजन ने सोमवार को डीआइजी अमित सांघी से मिलकर पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाया। डीआइजी ने एसपी संजीव सिन्हा को तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

जान से मारने की धमकी देकर किया अपहरण

धरनावदा थाना क्षेत्र का बीलाखेड़ी निवासी युवक 20 जनवरी की रात 10:30 बजे अस्पताल में मामा की देखरेख में लगी मां के लिए खाना लेने जज्जी बस के सामने होटल से गया। रास्ते में पुरानी रंजिश में कालू पारदी और तीन साथी जबरदस्ती बाइक पर उठाकर ले गए।

खौफनाक: निर्वस्त्र कर ढाई घंटे तक दिया दर्द

गढ़ला गांव ले जाकर युवक के साथ खौफनाक तरीके से पेश आए दबंगों ने पहले युवक के कपड़े उतरवा दिए। उसके शरीर पर पानी डाला और उसके नाजुक अंगों को प्लास से चोट भी पहुंचाई। आरोपियों ने इसका वीडियो बनाया, जिसे बाद में वायरल कर दिया।

पीड़ित की मां ने पत्रिका को सुनाया दर्द

पीड़ित की मां ने पत्रिका को बताया कि आरोपियों ने युवक को ढाई घंटे बंधक बनाकर रखा। उसके साथ बेरहमी से पेश आए। ढाई घंटे तक यातना देने के बाद आरोपियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया। वहां से पैदल चलकर 21 जनवरी की रात 1:30 बजे वह वापस हॉस्पिटल पहुंचा। आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि मामले के बारे में किसी को भी कुछ भी बताया तो उसे जान से मार देंगे।

Hindi News / Guna / एमपी फिर शर्मसार, किडनैप कर युवक को निर्वस्त्र किया, नाजुक अंगों पर प्लास से पहुंचाई चोट

ट्रेंडिंग वीडियो