script11 केवी लाइन में दर्जनों जोड़ बन सकते हैं बड़ी दुर्घटना का सबब | Patrika News
नरसिंहपुर

11 केवी लाइन में दर्जनों जोड़ बन सकते हैं बड़ी दुर्घटना का सबब

विद्युत कंपनी द्वारा रखरखाव के नाम पर साल में दो बार फ ीडर स्तर पर कार्य कराने का दावा किया जाता है। लाइन का संधारण होने के दौरान इन खास बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना लापरवाही को उजाकर करता है। लाइन जोडऩे वाले स्थानों पर भी पुख्ता इंतजाम के स्थान पर जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है। वहीं नई लाइन डालने के दौरान भी इसका ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

नरसिंहपुरFeb 04, 2025 / 07:39 pm

brajesh tiwari

नरसिंहपुर. जिला मुख्यालय पर विद्युत कंपनी द्वारा बरती जा रही लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हाल यह है कि सड़क क्रास करने के दौरान 11 केवी लाइन के नीचे अनिवार्य रूप से लगाई जाने वाली गार्डङ्क्षनग ही नहीं लगी है। वहीं वर्षो पुरानी इन विद्युत लाइनों में दर्जनों स्थानों पर जोड़ भी लगे हैं। लोड बढऩे की स्थिति या तेज हवाओं के कारण यदि लाइन टूटी तो सुरक्षा का प्रबंध नहीं किए जाने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि विद्युत कंपनी द्वारा रखरखाव के नाम पर साल में दो बार फ ीडर स्तर पर कार्य कराने का दावा किया जाता है। लाइन का संधारण होने के दौरान इन खास बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना लापरवाही को उजाकर करता है। लाइन जोडऩे वाले स्थानों पर भी पुख्ता इंतजाम के स्थान पर जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है। वहीं नई लाइन डालने के दौरान भी इसका ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
एलटी लाइन से सट गए घर तो अपने स्तर पर बनाया जुगाड़ : कालोनियों की संकरी गलियों के दोनों तरफ आलीशान भवन बनाए गए हैं, लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दूरी नहीं छोड़ी गई है। ऐसे गई स्थान है जहां भवन बनने के बाद अब स्थिति यह है कि विद्युत लाइन के तार घरों से सटकर निकले हुए हैं। ऐसे में अपने स्तर पर जुगाड़ लगाते हुए लोगों ने कहीं लाइन पर प्लास्टिक के पाइप लगा रखे हैं तो कहीं पर हालात यह है कि घर से लाइन को दूर रखने के लिए बांस लगाकर दूर किया गया है। घरों की बालकनी में लगी स्टील की जाली यदि संपर्क में आई तो हादसा होना तय है।
टाकीज रोड : मुख्यालय के हृदय स्थल सुभाष पार्क चौराहा से टाकीज रोड जाने के दौरान पार्क के मुख्य द्वार के समीप से रोड क्रास कर 11 केवी लाइन टाकीज के सामने की ओर जाती है। इस मार्ग से कलेक्ट्रेट व न्यायालय जाने वाले लोगों की आवाजाही बनी रहती है। यहां पर लाइन के नीचे लगी गार्डङ्क्षनग नदारद है वहीं गार्डङ्क्षनग के लिए लाइन के नीचे लगाए जाने वाले ऐंगल भी टूट गए हैं।
कोतवाली के सामने मकड•ााल: कोतवाली के सामने रोड पर लगे खंभों में तारों का मकड•ााल बना हुआ है। यहां पर केबिल डालने के बाद न्यायालय की ओर जाने वाली लाइन खुले तारों से संचालित है। सड़क का उठाव होने के बाद यह लाइन काफी नीचे आ गई है। वहीं यहां पर मनमाने ढंग से फोन की केबल लाइन भी डाली गई है जो तारों के बीच मौजूद है।
व्यवस्थित होना चाहिए अन्य केबिल : विद्युत कंपनी के खंभों के लिए करार के बाद निजी कंपनियों द्वारा टेलीफोन व अन्य लाइन खंभे में निर्धरित ऊंचाई पर व्यवस्थित लगाई जाना चाहिए। वहीं कोतवाली के समीप निजी कंपनी की लाइन तारों के ऊपर मनमाने ढंग से डाली गई है। सूत्रों का कहना है कि विद्युत कंपनी को इसकी निगरानी करना चाहिए लेकिन यहां लापरवाही यह है कि कोई देखने वाला तक नहीं है।
&टाकीज से कोतवाली मार्ग पर पेड़ों की अधिकता होने के कारण वहां वहां समस्या है।आगामी दिनों यहां लाइन कंडक्टर की जगह पर केबिल लगाई जाना है।जिसके बाद समस्या खत्म हो जाएगी। कालोनियों में कई जगहों पर घरों के छज्जे या फिर बालकनी को आगे बढ़ाकर बना लिया जाता है,ऐसे में संबंधितों को आवेदन देकर लाइन शिफ्ट कराना चाहिए।
प्रसून कुमार शर्मा, एई टाउन आफिस नरङ्क्षसहपुर

Hindi News / Narsinghpur / 11 केवी लाइन में दर्जनों जोड़ बन सकते हैं बड़ी दुर्घटना का सबब

ट्रेंडिंग वीडियो