scriptएमपी की सभी स्कूलों में लगेंगी NCERT बुक्स, शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा | mp news NCERT books will be used in all schools Education Minister made big announcement | Patrika News
नरसिंहपुर

एमपी की सभी स्कूलों में लगेंगी NCERT बुक्स, शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा

MP News: मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें चलाई जाएंगी।

नरसिंहपुरMar 30, 2025 / 01:40 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने घोषणा की है कि सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य की जाएंगी। इसमें जरुरी सिलेबस के साथ-साथ इसकी कीमत भी कम रहती है।
दरअसल, शनिवार को मंत्री राव उदय प्रताप सिंह गाडरवाड़ा में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। सीबीएसई से संबद्धता रखने वाले स्कूलों को अपने निर्धारित मापदंडों के अनुसार कुछ स्थानीय स्तर की किताबें शामिल करने की छूट रहेगी। इन स्कूलों को भी एनसीईआरटी की किताबों का इस्तेमाल करना जरूरी होगा।

पूरे प्रदेश में सख्ती से होगा पालन


आगे मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा कि नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री की सोच मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उसमें यही है कि एनसीईआरटी की किताबें भी स्कूल में लागू की जाएं। सीबीएसई स्कूल के लिए निर्धारिच मापदंड में स्थानीय स्तर थोड़ी बहुत किताबें रख सकते हैं। बाकी उसको छोड़कर एनसीआरटी की बुक चलाना है, क्योंकि एनसीईआरटी की बुक तय सिलेबस रहता है। इसके लिए पूरे प्रदेश में इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Hindi News / Narsinghpur / एमपी की सभी स्कूलों में लगेंगी NCERT बुक्स, शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो