scriptनरसिंहपुर को मिली 550 करोड़ रुपए की सौगात, खेल स्टेडियम का भी होगा निर्माण | Narsinghpur got 550 crore in MP Budget for irrigation and infrastructure projects | Patrika News
नरसिंहपुर

नरसिंहपुर को मिली 550 करोड़ रुपए की सौगात, खेल स्टेडियम का भी होगा निर्माण

MP Budget: मध्य प्रदेश सरकार के बजट में नरसिंहपुर को 550 करोड़ की सिंचाई परियोजनाएं, सड़क निर्माण और खेल सुविधाओं की सौगात मिली। हालांकि, औद्योगिक विकास और मेडिकल कॉलेज की उम्मीदें अधूरी रहीं।

नरसिंहपुरMar 13, 2025 / 12:01 pm

Akash Dewani

Narsinghpur got 550 crore in MP Budget for irrigation and infrastructure projects
MP Budget: मध्य प्रदेश सरकार के बजट में जिले के लिए सिंचाई और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी गई है। किसानों को राहत देने के लिए चिंकी बैराज परियोजना और नहरों के लिए 500 करोड़ रुपए तथा शक्कर-पेंच परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

हर विधानसभा में बनेगा स्टेडियम

जिले में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा से खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन मिलेंगे। परिवहन सुविधा को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा से लोगों की निजी बसों पर निर्भरता घटेगी और शासन को भी आय होगी।
हालांकि, जिले को अभी भी औद्योगिक विकास, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों और मेडिकल कॉलेज की सौगात नहीं मिल पाई है। महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ की पात्रता में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है, जिससे इस वर्ग को ज्यादा राहत नहीं मिली।
यह भी पढ़ें

जरूरत 400 करोड़ की, लेकिन दिए सिर्फ 30 करोड़, बजट में चित्रकूट की उम्मीदें अधूरी

डीजल-पेट्रोल पर वेट में कटौती की उम्मीद अधूरी रह गई, लेकिन सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाकर आम जनता को राहत दी है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, चार्जिंग स्टेशन बनाने और ई-बस सेवाओं के विस्तार की दिशा में और प्रयास किए जाने की जरूरत है।

Hindi News / Narsinghpur / नरसिंहपुर को मिली 550 करोड़ रुपए की सौगात, खेल स्टेडियम का भी होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो