नगर परिषद तेंदूखेड़ा के पार्षद बीजेपी नेता संतोष पटेल पर आदिवासी समुदाय के राजघराने की बहू से अश्लीलता करने का आरोप है। पटेल ने 3 मार्च 2025 की रात को फोन पर उनसे अश्लील बातें की थी। महिला ने तेंदूखेड़ा थाने में इसकी शिकायत भी की जिसके बाद संतोष पटेल पर केस दर्ज कर लिया गया था। इतना ही नहीं बीजेपी ने भी उसे जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया था।
केस दर्ज होने के बाद संतोष पटेल भाग गया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आदिवासी समाज आक्रोशित हो उठा है। इसके लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में तेंदूखेड़ा में रैली निकाली गई।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि बीजेपी नेता ने हमारे राजा महाराजाओं की बहू से आपत्तिजनक बातें कीं। बहू बेटी का अपमान हम नहीं सहेंगे। तीन दिन में संतोष पटेल की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर महिलाएं उसके घर का घेराव करेंगी।