scriptबीजेपी नेता ने राजघराने की बहू से की अश्लीलता, गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतर आए लोग | Rally taken out for the arrest of BJP leader who behaved obscenely with the daughter-in-law of the royal family | Patrika News
नरसिंहपुर

बीजेपी नेता ने राजघराने की बहू से की अश्लीलता, गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतर आए लोग

Tendukhera BJP leader news एमपी के नरसिंहपुर जिले में बवाल मच गया है। यहां के एक बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

नरसिंहपुरMar 22, 2025 / 07:59 pm

deepak deewan

Nagar Parishad Tendukhera councillor BJP leader Santosh Patel

Nagar Parishad Tendukhera councillor BJP leader Santosh Patel

Tendukhera BJP leader news – एमपी के नरसिंहपुर जिले में बवाल मच गया है। यहां के एक बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जिले के तेंदूखेड़ा में लोगों ने रैली निकाली और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बीजेपी नेता संतोष पटेल की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय दिलाने की बात कही गई है। इलाके के आदिवासी लोगों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में संतोष पटेल को गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी आरोपी संतोष पटेल की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी ने ऐसा नहीं किए जाने पर आदिवासी समाज की महिलाओं द्वारा आरोपी बीजेपी नेता के निवास का घेराव करने की धमकी दी।
नगर परिषद तेंदूखेड़ा के पार्षद बीजेपी नेता संतोष पटेल पर आदिवासी समुदाय के राजघराने की बहू से अश्लीलता करने का आरोप है। पटेल ने 3 मार्च 2025 की रात को फोन पर उनसे अश्लील बातें की थी। महिला ने तेंदूखेड़ा थाने में इसकी शिकायत भी की जिसके बाद संतोष पटेल पर केस दर्ज कर लिया गया था। इतना ही नहीं बीजेपी ने भी उसे जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया था।
केस दर्ज होने के बाद संतोष पटेल भाग गया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आदिवासी समाज आक्रोशित हो उठा है। इसके लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में तेंदूखेड़ा में रैली निकाली गई।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि बीजेपी नेता ने हमारे राजा महाराजाओं की बहू से आपत्तिजनक बातें कीं। बहू बेटी का अपमान हम नहीं सहेंगे। तीन दिन में संतोष पटेल की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर महिलाएं उसके घर का घेराव करेंगी।

Hindi News / Narsinghpur / बीजेपी नेता ने राजघराने की बहू से की अश्लीलता, गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतर आए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो