जियो, जो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है, और स्टारलिंक, जो लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन का अग्रणी ऑपरेटर है, इस साझेदारी के जरिए भारत के डिजिटल परिदृश्य को बदलने की दिशा में काम करेंगे। जियो के ग्राहकों को स्टारलिंक के सॉल्यूशन्स जियो स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे। जियो ने अपने बयान में कहा कि स्पेसएक्स के साथ यह समझौता विश्वसनीय इंटरनेट को पूरे भारत में सभी उद्यमों, छोटे और मध्यम व्यवसायों, और समुदायों तक सुलभ कराएगा। स्टारलिंक की तकनीक सबसे चुनौतीपूर्ण स्थानों पर तेज और किफायती तरीके से हाई-स्पीड इंटरनेट का विस्तार करके जियोएयरफाइबर और जियोफाइबर सेवाओं का पूरक बनेगी। दोनों कंपनियां भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में सहयोग के अन्य संभावित रास्ते भी तलाशेंगी।
मिलेगा किफायती और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड
रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने इस साझेदारी पर कहा, “हर भारतीय की किफायती और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड तक पहुंच हो, यह जियो की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्टारलिंक को भारत में लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग हमारी इस प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और सभी के लिए बिना रुकावट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ा कदम है। जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में स्टारलिंक को एकीकृत करके, हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और इस एआई-संचालित युग में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की विश्वसनीयता और पहुंच को बढ़ा रहे हैं, जिससे देश भर के समुदायों और व्यवसायों को सशक्त बनाया जा सकेगा।” JIO और Airtel का मार्केट कैप
- रिलायंस जियो (Reliance Jio): रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम शाखा जियो का मार्केट कैप अलग से सूचीबद्ध नहीं है, क्योंकि यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हिस्सा है। 12 मार्च 2025 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल मार्केट कैप लगभग ₹19.5 लाख करोड़ (लगभग $235 बिलियन) है, जिसमें जियो का योगदान एक बड़ा हिस्सा माना जाता है।
- भारती एयरटेल (Bharti Airtel): 12 मार्च 2025 तक भारती एयरटेल का मार्केट कैप करीब ₹8.5 लाख करोड़ (लगभग $102 बिलियन) है।
स्पेसएक्स की प्रेसीडेंट और मुख्य परिचालन अधिकारी ग्वेने शॉटवेल ने कहा, “हम भारत की कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए जियो की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। हम जियो के साथ काम करने, भारत सरकार से अनुमति प्राप्त करने और लोगों, संगठनों व व्यवसायों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं।”
यह समझौता स्पेसएक्स द्वारा भारत में स्टारलिंक की सेवाएं शुरू करने के लिए आवश्यक सरकारी अनुमति प्राप्त करने के अधीन है। जियो और स्टारलिंक की यह साझेदारी भारतीय टेलीकॉम बाजार में एक नया अध्याय शुरू करने जा रही है, जो न केवल ग्राहकों को सस्ती और तेज इंटरनेट सेवाएं प्रदान करेगी, बल्कि प्रतिस्पर्धा को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।